Home » पंजाब » आइफा वीकेंड एंड अवार्ड्स ने घरेलू परंपराओं का जश्न मनाया

आइफा वीकेंड एंड अवार्ड्स ने घरेलू परंपराओं का जश्न मनाया

👤 admin 4 | Updated on:8 Aug 2017 4:36 PM GMT
Share Post

चंडीगड़ (सुनीता शास्त्राr)। प्रतिष्ठित आईफा अवार्ड्स का आयोजन न्यूयॉर्क में हुआ। यह भव्य अवार्ड्स शो भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए बॉलीवुड की कुछ सबसे बड़ी नामचीन हस्तियों को साथ लेकर आया। इन पुरस्कारों ने भारतीय सिनेमा को एक वैश्विक मंच प्रदान किया है। मार्बल इनले कलैपबोर्ड को लेकर तस्वीर में जो नजर आये, उनमें शामिल थे सैंटियागो सी. कोराडा, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, विजिट तापाबे और ताम्पा में मेयर कार्यालय के सदस्य सुश्री नूरीन खान, वाइस प्रेसिडेंट, इंटरनेशनल इंडियन पिल्म एकेडमी और फिलिप चेंग, भारत में फेडएकस एकसप्रेस के लिए ग्राउंड ऑपरेशंस के वाइस प्रेसिडेंट। मार्बल इनले कलैपबोर्ड को विशेष रूप से भारत में फेडएकस एकसप्रेस के कस्टमर द्वारा डिजाइन एवं विकसित किया गया है। पिल्म कलैपबोर्ड की प्रस्तुतिकरण आईप ा के अभियान 'वन वर्ल्ड, वन विजक्वन' का जश्न मनाता है। यह अभियान विभिन्न संस्कृतियों, समुदायों, व्यावसायों और लोगों को एक वैश्विक मंच पर लेकर आता है। फेडएकस एकसप्रेस 'आईफा वीकेंड एंड अवार्ड्स' का आधिकारिक लॉजिस्टिकस सर्विस प्रोवाइडर है। मार्बल इनले एक तकनीक है जिसे पारंपरिक भारतीय कलाकृतियों में पाया जाता है। इस तरह के इफेकट्स भारत में ताज महल और अन्य मुगल कालीन इमारतों में देखे जा सकते हैं। इनले कलैपबोर्ड भारतीय हस्तशिल्प की यात्रा का प्रतीक है।

Share it
Top