Home » पंजाब » फैशन डिजाइनर छात्र रचनात्मक बने : मनीष मल्होत्रा

फैशन डिजाइनर छात्र रचनात्मक बने : मनीष मल्होत्रा

👤 admin 4 | Updated on:10 Aug 2017 2:20 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)। मशहूर फैशन डिजक्वाइनर और लंडन स्कूल ऑप ट्रेंड्स(एलएसटी) के चीप मेन्टॉर मनीष मल्होत्रा ने आज भारत में एलएसटी ऑनलाइन और एलएसटी गोल्ड पोग्रामों को जारी किए। भारत में ये एलएसटी कार्यत्रढम इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑप फैशन डिजक्वाइन के सहयोग से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। चंडीगढ़ में एक विशेष समारोह के दौरान मनीष मल्होत्रा ने ये खक्वास एलएसटी पोग्राम फैशन डिजक्वाइनिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की कोशिश में लगे भारतीय छात्रों को समर्पित किए।^इस मौके पर मनीष मल्होत्रा ने अपनी मास्टर क्लास में फैशन डिजक्वाइन के छात्रों से कहा कि `मुझे बहुत खुशी हैमैं लंडन स्कूल ऑप ट्रेंड्स के भारतीय परिचालन का चीप मेन्टॉर हूं और मुझे भविष्य के भारतीय डिजक्वाइनर्स के मार्गदर्शन के लिए अपना अनुभव बांटने में हर्ष हो रहा है।मनीष मल्होत्रा ने इस दौरान अपना बेशकीमती अनुभव बांटते हुए चंडीगढ़ के फैशन डिजक्वाइनर छात्रों को वास्तविक और रचनात्मक बने रहने को कहा। साथ ही उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत के लिए भी पेरित किया।इस दौरान मनीष मल्होत्रा ने एलएसटी पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन स्पेशलाइजक्वेशन पोग्राम भी जारी किया। ये पोग्राम फैशन एंड इंटीरियर डिजक्वाइन के क्षेत्र से संबंधित है जिसे लंदन के अनुभवी विशेषज्ञों ने तैयार किया है।

Share it
Top