Home » पंजाब » मशीन टूल एक्सपो का दूसरा संस्करण शुरू

मशीन टूल एक्सपो का दूसरा संस्करण शुरू

👤 admin 4 | Updated on:10 Aug 2017 2:21 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)। मशीन टूल एक्सपो 2017 आज से शुरू हो रहा है। यह उत्तर भारत की एक बी2बी मशीन उपकरण पदर्शनी है। इस पदर्शनी का उद्घाटन ऑटोमोटिव कॉम्पोनेंट मैन्युफैक्परर्स एसोसिएशन ऑप इंडिया के पेसिडेंट श्री रतन कपूर, आइएमटीएमए के पेसिडेंट श्री पीण् जीण् जडेजा, आइएमटीएमए के वाइस पेसिडेंट श्री पीण् रामदास और आइएमटीएमए के महानिदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीण् अंबु ने किया। इस पदर्शनी का आयोजक इंडियन मशीन टूल्स मैन्युफैक्पर्स एसोसिएशन है। यह पदर्शनी चार दिनों, 10 अगस्त से 13 अगस्त 2017 तक चलेगी। यह कार्यत्रढम नई विनिर्माण तकनीकों की नुमाइंश का मंच बनेगा। 240 से भी ज्यादा पदर्शकों के साथ यह एक्सपो मेटल कटिंग और मेटल पॉर्मिंग दोनों के लिए धातु आधारित मशीन उपकरणों को शामिल कर रहा है। इसमें स्वचालित यंत्र और रोबोटिक्सए टूलिंग सिस्टमए सीएडी/सीएएम और अन्य तकनीकें भी हैंए जो आज के विनिर्माण उद्योग के लिए आवश्यक हैं।उद्घाटन के अवसर पर ऑटोमोटिव कम्पो नेंट्स मैन्युफैक्परर्स एसोसिएशन के पेसिडेंट श्री रतन कपूर ने कहा,मशीनी उपकरण विनिर्माण उद्योग की रीढ़ है और इसके विकास में इसका बेहद योगदान है। ऑटोमोटिव घटक निर्माताओं की बढ़ती जरूरतों की पूर्ति के लिए एसीएमए और आइएमटीएमएए दोनों मिलकर काम कर रहे हैं और आने वाले वर्षों में वे ऐसे ही काम करते रहेंगे। इस तरह की पदर्शनियां क्षेत्र में निर्माताओं को उन तकनीकियों को ढूंढ़ने में और इनके इस्तेमाल में सक्षम बनाती हैंए जिनकी तलाश में वे होते हैं।

Share it
Top