Home » पंजाब » आम जनता आज भी गुलाम है : श्रीपाल शर्मा

आम जनता आज भी गुलाम है : श्रीपाल शर्मा

👤 admin 4 | Updated on:17 Aug 2017 1:45 PM GMT
Share Post

लुधियाना, (राजकुमार)। 15 अगस्त आजादी का दिन होता है। इस दिन भारत के लोगों को गुलाम बनाकर उन पर राज करके मौज मस्ती करने वाले वी. आई. पी. कल्चर में रहने वाले अंग्रेज देश छोड़कर चले गए थे। आर टी आई एंड ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट श्रीपाल शर्मा ऐडवोकेट ने पधानमंत्री मोदी को एक पत्र भेजा जिसमे उन्होंने लिखा कि मोदी साहेब बड़े अपक्कसोस की बात है कि अंग्रेज तो चले गए लेकिन वो हमारे देश के नेताओं व पशासनिक अधिकारियों व अफसरों को वी. आई. पी. कल्चर दे गए और भारत की जनता गुलाम की गुलाम ही रह गयी। लुधियाना के जिस स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, जिसमें स्कूलों से सैंकड़ों बच्चे इकठ्ठे करके स्टेडियम की सीढ़ियों के ऊपर धूप में बैठा दिए गए। और दूसरी तरफ अंग्रेजों की की देन नेता व अफसर वी. आई. पी. कुर्सियों शेड के नीचे व पंखों की हवा में बैठे थे। मोदी साहेब जो अफसर व नेता पंखो के नीचे बैठे थे उन्हें क्या पता नहीं है जो बच्चे धूप में सामने सीढ़ीओ पर बैठे है उनमें से ही भविष्य में कोई राष्टपति , पधानमंत्री या अफसर बन सकता है जिन्हे वे धूप में बैठा कर अपनी नेतागिरी या अफसर शाही दिखा रहे है। आजादी के 70 साल बाद भी देश गुलाम है और जब तक नेता व अफसर वी. आई. पी. कल्चर छोड़कर धूप में बच्चो के साथ देश का आजादी दिवस मनाने के लिए सीढ़ियों पर नहीं बैठते तब तक भारत की आम जनता गुलाम ही रहे गी। बस फर्क इतना ही पड़ा है पहले हम अंग्रेजो के गुलाम थे और अब अपने ही देश के स्वार्थी भ्रस्ट नेताओ व अफसरों के गुलाम है। सच में भारत देश के नेताओं व अफसरों को आजादी मिली है लेकिन आम जनता आज भी गुलाम ही है।

Share it
Top