Home » पंजाब » सरकार ऑपरेटिव सोसाइटी बनाकर पंजाब ट्रक यूनियन के हितों की रक्षा करे

सरकार ऑपरेटिव सोसाइटी बनाकर पंजाब ट्रक यूनियन के हितों की रक्षा करे

👤 admin 4 | Updated on:17 Aug 2017 1:47 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)। कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब की ट्रक ऑपरेटर यूनियन को खत्म करने के सखत फैसले के बाद आज पंजाब ट्रक यूनियन एसोसिएशन के अधिकारी चीप पार्लिमेंटरी फैकट्री सुरेश कुमार से मिले और 10 अगस्त से धान दालें गेहूं और अन्य खाद्य सामग्री ना ढोने की हड़ताल को आज चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता करके समाप्त कर दिया पंजाब ट्रक यूनियन एसोसिएशन ने अपनी पस्तावित 23 तारीख को सड़क रोको आंदोलन को भी स्थगित कर दिया उन्होंने इस बात की हिमायत की कि यदि पंजाब सरकार ट्रक यूनियन खत्म करती है तो वह को ऑपरेटिव सोसाइटी बनाकर उनके हितों की रक्षा करें।पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूनियन के पधान हैप्पी संधू ने बताया कि आज वह सुरेश कुमार सीपीएस से मिल कर आए हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि ट्रक वाले ऑपरेटरों की हितों की रक्षा की जाएगी इससे पहले हम कैप्टन अमरिंदर सिंह और दूसरे ट्रांसपोर्ट अधिकारियों से भी मिल चुके हैं पर कोई पायदा ना होने के कारण हमने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया था पर आज के आश्वासन के बाद हमने अपनी हड़ताल वापस ले ली है और कल से हम सभी तरह के माल की ढुलाई करेंगे उन्होंने बताया कि ट्रक यूनियन होने के कारण लूट.खसोट नहीं होती और व्यापारियों को सही दामों पर किराया देना पड़ता है जबकि खुली मार्केट में व्यापारियों से जुलाई के ज्यादा पैसे लिए जाते हैं जिससे पंजाब के व्यापार पर भी असर पड़ता है उन्होंने मानव के बठिंडा और रामा मंडी जैसी जगहों पर कुछ राजनीतिक दबाव होने के कारण ट्रक यूनियन मनमाने दाम वसूल रही थी पर उन से हमारा कोई लेना देना नहीं है हम सिर्प गरीब ट्रक ड्राइवरों तथा छोटे ट्रक मालिकों के हितों की ही बात करते हैं और उनके लिए ही संघर्ष कर रहे हैं।

Share it
Top