Home » पंजाब » मिल्टन ने पेश किए इलेकट्रॉन एवं यूट्रॉन टिफिन्स

मिल्टन ने पेश किए इलेकट्रॉन एवं यूट्रॉन टिफिन्स

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 Oct 2017 1:51 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)। मिल्टन ने अपने इलेकट्रॉन एवं यूट्रॉन टिफिन्स के साथ परफेकट सॉल्युशन पेश किया है। यह एक खोजपरक एवं बेमिसाल उत्पाद है, जो आपको किसी भी स्थान के प्लग-प्वाइंट से अपने टिफिन को प्लग करने और सिर्प 30 मिनट में गरमा-गरम खाने क आनंद उठाने में सक्षम बनाता है। इलेकट्रॉन और इलेकट्रॉन टिफिन्स तीन एवं चार कंटेनर्स की रेंज में उपलबध है। यह इनोवेशन, स्टाइल और कम्पर्ट का परफेकट संयोजन है, जो अतिरिक्प पयास को कम करता है और समय बचाता है। इन नये नवाचारों के साथ आप अपनी डेस्क पर न सिर्प खाने, बल्कि गरमागरम खाने का आनंद उठा सकते हैं। इसकी विषेष ड्यूरेबल हीट रेजिस्टेंट प्लास्टिक और इलेकट्रक शॉक प्रूप बॉडी लंबे समय तक इसका इस्तेमाल सुनिष्चित करती है। इसकी पीयू इंसुलेटेड लिड खाने को गर्म करने के बाद लंबे समय तक गरम बनाये रखती है।इलेकट्रॉन टिफिन चार नये आकर्षक रंगों में उपलबध है। इसके तीन कंटेनर्स वाले टिफिन की कीमत 1014 रूपये और चार कंटेनर्स के टिपिन की कीमत 1014रूपये है। वहीं, यूट्रॉन टिपिन के तीन कंटेनर्स की कीमत 1248रूपये और चार कंटेनर्स की कीमत 1327रूपये है। ये टिफिन्स देश भर के सभी पमुख शहरों में उपलबध हैं।

Share it
Top