Home » पंजाब » बुकमाइशो ने अपने बहुभाषीय इंटरफेस का विस्तार किया

बुकमाइशो ने अपने बहुभाषीय इंटरफेस का विस्तार किया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 Oct 2017 1:51 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)। बुकमाइशो ने अपने मल्टीलिंगुअल इंटरफेस में चार अन्य पादेशिक भाषाओं को शामिल किया है। यूजर्स के पास अब बुकमाइशो की वेबसाइट और एंड्रॉयड एप्प पर मराठी, मलयालम, गुजराती और पंजाबी में भी आसानी से ब्राउज एवं ट्रांजैकट करने का विकल्प होगा। गौरतलब है कि यहां पर अंग्रेजी के साथ ही हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्न्नड़ भाषाओं में सेवायें पहले से ही उपलबध हैं। इन भाषाओं के वर्जन्स को भाषा संबंधित बाधाओं को दूर करने में यूजर्स की मदद करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है। इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों खासतौर से टियर 2और टियर 3 शहरों में रहने वाले यूजर्स को उनकी पसंदीदा भाषा में बुकमाइशो का इस्तेमाल करने की अधिक सहूलियत पदान करना है। रवदीप चावला, पोडकट हेड, बुकमाइशो ने कहा, ``भारत में ई-कॉमर्स के विकास के अगले चरण में भाषा एक पमुख बाधा है। इस चुनौती का समाधान करने और ऑनलाइन एन्टरटेनमेंट की टिकट बुक कराने को अधिक रोमांचक बनाने के लिये हमने मल्टीलिंगुअल इंटरफेस का विस्तार किया है। बुकमाइशो पर मराठी, गुजराती, मलयालम और पंजाबी की पेशकश करने से यूजर्स, जोकि अपनी मूल भाषा को पसंद करते हैं, अब इस प्लेटपॉर्म को खुलकर एकसप्लोर कर सकते हैं और हमारे द्वारा पेश विभिन्न मनोरंजन विकल्पों का अनुभव पाप्त कर सकते हैं।

Share it
Top