Home » पंजाब » पदूषण मुक्त दिवाली के संदेश के साथ रंगारंग कार्यकम बिग खुशियां की मैराथन का आयोजन किया

पदूषण मुक्त दिवाली के संदेश के साथ रंगारंग कार्यकम बिग खुशियां की मैराथन का आयोजन किया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 Oct 2017 1:52 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)। सिटी व्यूटीफुल के लोगों के साथ पकाश का त्यौहार दिवाली एक शानदार तरीके से मनाने के लिए रिलायंस ब्राडकास्टिंग बिग ?पक्क एम् ने चंडीगढ़ टूरिज्म डिपार्टमेंट के साथ मिलकर सेकटर 17प्लाजा मे खुशियां की मैराथन रंगारंग कार्यत्रढम का आयोजन किया। जानी माने पंजाबी गायक और कलाकार रंजीत बाबा, तरसेम जस्सर भी इस समारोह में शामिल हुए और इनकी मौजूदगी ने इस समारोह में एकत्रित हुए शहरवासियों के उल्लास और आनंद को दोगुना कर दिया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों की तरफ से भी सांकृतिक कार्यत्रढम पस्तुत किये गए। लोकपिय पंजाबी गायक और कलाकार रंजीत बावा का परफारमेंस रही जिन्होंने अपने लोकपिय गानों जैसे मिट्टी का वावा, जा वे मुंडया , ट्रका वाले, फुलकारी आदि गानों के जरिए लोगों का खूब मनोरंजन किया। पंजाबी अभिनेता व गायक तरसेम जस्सर ने रहमत, सरदारा, गलवाकड़ी, असूल आदि गानों से सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। पंजाबी गायक जस बावा व हरदीप ग्रेवाल ने भी अपने शानदार परफारमेंस के जरिए दर्शकों का मन मोह लिया। सबने अपने गानों के पहले शहर के लोगों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी । उन्होंने लोगों को पटाखों से होने वाले पदूषण के पति जागरूक कर पदूषण मुक्प त्योहार मनाने का संदेश भी दिया । उन्होंने खासतौर पर विभिन्न पतियोगितों में जीतने वाले परिवारों को भी बधाइयां दी।

Share it
Top