Home » पंजाब » पंजाब का आपसी भाईचारा देश के लिए मिसाल है : मौलाना नोमानी

पंजाब का आपसी भाईचारा देश के लिए मिसाल है : मौलाना नोमानी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:17 Nov 2017 1:45 PM GMT
Share Post

लुधियाना, (राजकुमार)। यहां इतिहासिक जामा मस्जिद में देश के पसिद्ध मुस्लिम धर्म गुरु व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पवक्पा हजक्वरत मौलाना सज्जाद नोमानी का पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी की अगुवाई में उनका सम्मान किया गया , इस अवसर पर नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी, मौलाना वली शुमाली , गुलाम हसन कैसर,मुहम्मद मुस्तकीम भी मौजूद थे, जुमा की नमाजक्व के बाद पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए मौलाना सज्जाद नोमानी ने कहा कि लुधियाना के महान सपूत स्वतत्रता संग्राम के महानायक मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी पथम की कुर्बानियो को भुलाया नही जा सकता । उन्होंने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि उनके पौत्र शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी अपने पूर्वजो की विरासत को संभाले हुए है मौलाना नोमानी ने कहा कि पंजाब का भाईचारा पूरे देश के लिए बहुत बडी मिसाल है उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नफरत की कोई गुंजाइश नही है,इस लिए समाज मे से नफरतो को खत्म करके प्यार को आम करना चाहिए ।

Share it
Top