Home » पंजाब » आइडिया ने मैग्जटर के साथ साझेदारी की

आइडिया ने मैग्जटर के साथ साझेदारी की

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:7 Dec 2017 5:08 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)। अब वीडियो, मयूजिक्वक एवं गेमस के अलावा डिजिटल न्यूजक्व भी लोकपिय हो रही है। आज के टेकनॉलॉजी पेमी ऑन-द-गो रहते हुए उच्च क्कालिटी का कंटेंट पाप्त करना चाहते हैं।इस ट्रेंड के साथ तालमेल बिठाते हुए लगभग 2मिलियन ग्राहकों वाली भारत के अग्रणी टेलीकॉम ऑपरेटर, आइडिया सेलुलर ने दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल मैग्जक्वीन न्यूजक्वस्टैंड, मैग्जक्वटर के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी द्वारा यह ग्राहकों को माईआइडिया एप के माध्यम से डिजिटल मैग्जक्वीन और न्यूजक्व उपलबध कराएगा। मैग्जक्वटर के साथ आइडिया न केवल इंग्लिश और हिंदी में बल्कि कई स्थानीय भाशाओं में न्यूजक्व कंटेंट पदान करेगा। इस सहयोग के बाद अब आइडिया के ग्राहक इंग्लिश, हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, पंजाबी, गुजराती और उर्दू जैसी 60प्लस भाषाओं में 4000,000 प्लस नेशनल और इंटरनेशनल मैग्जीन के 100,0000 से अधिक संस्करण पढ़ सकेंगे। आइडिया सेलुलर के हेड-डिजिटल, सुनील तोलानी ने कहा, ``हमें ग्राहकों द्वारा सभी आइडिया ऐप्स पर डिजिटल कंटेंट के उपयोग में कापी वृद्धि देखने को मिली।

Share it
Top