Home » पंजाब » पंजाब के काठगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी रैंच ः हॉबी धालीवाल

पंजाब के काठगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी रैंच ः हॉबी धालीवाल

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:7 Dec 2017 5:09 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)। पंजाब वे काठग? में बन रही फिल्म सिटी रैंच सिनेमा जगत में ब?ाr उपलबधियाँ पा चुके पंजाब के सिनेमा जगत इतिहास में अब एक और सममान जु?ने लगा है और ये सममान है रोप? के गाँव काठग? में बन रही फिल्म सिटी रैंच जो की यहाँ से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थापित होने जा रही है इस फिल्म सिटी का नींव पत्थर आज यहाँ गायक गिप्पी ग्रेवाल द्वारा रखा गया । मीडिया से बातचीत का दौरान पसिद्ध अदाकार, हॉबी धालीवाल ने बताया, मुझे गर्व है के पंजाब की धरती को को फिल्म सिटी के रूप में एक बहुत ब?ाr उपलबिध हासिल हो रही है उन्होंने ने आगे बताया पंजाबी फिल्मों की लगातार हो रही तरक्की के कारण पंजाबी सिनेमा की फिल्म सिटी की काफी ?रूरत महसूस हो रही थी जो अब पूरी हो जाएगी.र्सीओ नितेश ग?वी ने कहा, इस फिल्म सिटी की स्थापना के साथ निर्देशक व् निर्माताओं को शूटिंग के लिए इधर उधर भटकना नहीं प?sग.हॉबी धालीवाल व् नितेश ग?वी ने आगे बताया के फिल्म सिटी में हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी जैसे स्टूडियोज, शूटिंग, मनोरंजन के और भी साधन होंगे जैसे एडवेंचर गेमस, कलब हाउस, विदेशी सुविधाओं वाला स्विमिंग पूल, सैवन स्टार होटल आदि ताकि लोग याहां आकर अपनी छुट्टियां भी मन सकें।

Share it
Top