Home » पंजाब » खूबसूरती की आयु नहीं होती ः फैशन इन्फलुएंसर हेशा चीमा

खूबसूरती की आयु नहीं होती ः फैशन इन्फलुएंसर हेशा चीमा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:7 Dec 2017 5:10 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)। मेकअप के तरीके, नए नवेले फैशन ट्रेंड्स, त्वचा की देखभाल के बेहतरीन नुस्खे, साथ ही और भी बहुत कुछ- देशभर के घरों में टाटा स्काई बयूटी ला रहा है सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों के साथ खूबसूरती के नुस्खे। कंटेंट डिस्ट्रीबयूशन प्लेटपॉर्म टाटा स्काई ने सुनील शेट्टी के मालिकाना हक वाले एपदकाउच (एपटीसी) बयूटी स्टूडियो के साथ मिलकर अपनी ताजातरीन इंटरैबिटव सेवा की शुरुआत की है। लोकपिय फैशन इन्पलुएंसर हेशा चीमा ने आज चंडीगढ में इस सेवा की शुरुआत की और श्रोताओं को बयूटी और मेकअप टिप्स भी दिए। फैशन इन्पलुएंसर हेशा चीमा ने ने कहा खूबसूरती की आयू नहीं होती,खूबसूरती के ऐसे हुनरमंद जादूगरों को आपके घर लाएगा, जो आपके पसंदीदा कलाकारों को अपने जादू के सहारे सितारों में तबदील करते हैं। इस तरह मेकअप, त्वचा की देखभाल व नए नवेले फैशन ट्रेंड्स से जुड़े बिलकुल आसान व घर पर आजमाने योग्य नुस्खे और तरकीबें आपसे केवल एक बटन की दूरी पर होंगी।टाटा स्काई बयूटी की लॉन्चिंग के अवसर पर टाटा स्काई में वाणिज्यिक अधिकारी पल्लवी पुरी ने कहा, टाटा स्काई ने हमेशा ऐसी इंटरैकटिव सेवाएं लॉन्च की हैं जो इसके ग्राहकों को अपनी रुचि के क्षेत्रों में कुछ नया सीखने, आगे बढ़ने व बेहतर बनने को पेरित करती हैं। टाटा स्काई बयूटी को ग्रूमिंग, स्टाइलिंग व केयर के घर पर आजमाने योग्य कौशल बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है व यह महिलाओं को हमेशा खूबसूरत दिखने व आत्मविश्वास से लबरेज रहने को पेरित करेगा ! आत्मविश्वास के इस स्रोत के निर्माण के लिए टाटा स्काई ने एपटीसी बयूटी स्टूडियो के साथ साझेदारी की है जो इस सेवा तक बयूटी व फैशन के क्षेत्रों से जुड़े नामी गिरामी विशेषज्ञों को लाएगी।

Share it
Top