Home » पंजाब » तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आने से छात्र की मौत

तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आने से छात्र की मौत

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:4 Jan 2018 12:20 PM GMT
Share Post

जालंधर (अश्विनी ठाकुर)। होशियारपुर में गहरी धुंध के कारण 12वीं मेडिकल की स्टूडेंट की तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई। स्टूडेंट का सिर ट्रक के पिछले टायर के नीचे आने से चीथडक्वे उ? गए और मौके पर ही उसने दम तो? दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। मृतका की पहचान अंकिता ठाकुर (18) पुत्री सुशील ठाकुर निवासी गांव सेंचा के रूप में हुई है। थाना सदर की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हादसा सुबह करीब 9.50 पर हुआ। जानकारी के अनुसार अंकिता ठाकुर एक्टिवा पर घर से अपने एसडी स्कूल होशियारपुर के लिए निकली थी। गांव अज्जोवाल में पुली के पास पीर बाबा बना साहिब के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। गहरी धुंध के कारण एक्टिवा सवार अंकिता को आगे आ रहा तेजरफ्तार ट्रक नहीं दिखाई दिया। इससे संतुलन बिग?ा और ट्रक से टकराकर के पिछले टायर के नीचे आ गई। टायर इसके सिर से निकल गया। तेज रफ्तार ट्रक गांव मेहनग्रोवाल की ओर जा रहा था। घटना का पता चलते ही आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और थाना सदर की पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर एएसआई जसवीर सिंह, घटना स्थल पर पहुंचे और हादसाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंची अंकिता की माता रीना रानी, छोटे भाई वंश ठाकुर और पिता सुशील ठाकुर ने बताया कि अंकिता एक्टिवा पर घर से 9.45 पर निकली थी। पहले वह अपनी एक सहेली के साथ स्कूल जाती थी, पर छुट्टियां खत्म होने पर बुधवार को सहेली के इंतजार के बाद अकेले ही घर से एक्टिवा लेकर चली गई। अभी घर से निकले चंद मिनट ही हुए थे कि हादसा हो गया। सिविल हॉस्पिटल में परिजनों व टीचर्स ने बताया कि अंकिता प?ाई में बहुत होशियार थी। अंकिता के चाचा रूबी ठाकुर ने बताया कि अंकिता पुलिस अफसर बनना चाहती थी। जो महिलाएं पुलिस अफसर बन देश का नाम रोशन कर चुकी हैं या कर रही है, उनसे वह बहुत प्रेरित थी। टीचर्स यूनियनों ने प्रशासन से सर्दी व धुंध के चलते स्कूलों में छुट्टियां कर दी जाएं, पर प्रशासन ने सिर्फ स्कूलों का टाइम ही बदला। प्रशासन ने मांग मान ली होती तो शायद अंकिता की जान बच जाती।

Share it
Top