Home » पंजाब » द वॉयस इंडिया किड्स' के सेट पर मकर संकांति का जश्न मनाया

द वॉयस इंडिया किड्स' के सेट पर मकर संकांति का जश्न मनाया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 Jan 2018 2:26 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)। संकाति, पोंगल, लोहरी....भले ही एक ही त्योहार के कई सारे नाम हैं, लेकिन भारत के लोगों के दिलों में इसके पति भावनाएं एक ही हैं। बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में पतंगों के इस त्योहार को उसी उल्लास और जोश के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार के माहौल और जोश को बढ़ाने के लिये, `द वॉयस इंडिया किड्स' ने हाल ही में चार कोचेज- शान, पापौन, पलक मुछाल और हिमेश रेशमिया ने शो के होस्ट जय भानूशाली के साथ मकर संत्रढाति का त्योहार मनाया। चूंकि, शो के पतियोगी देश के अलग-अलग हिस्सों से आये हैं, इसलिये सभी को एक साथ मिलकर साल के पहला त्योहार को मनाते हुये देखना बड़ा ही खूबसूरत नजारा था।

सेट पर मौजूद, सूत्रों के अनुसार, कोचेज में कमाल की ऊर्जा नजर आ रही थी और बच्चे और बड़ों में अंतर करना मुश्किल हो रहा था। शान और हिमेश अपने पुराने दिनों को याद करते नजर आ रहे थे और `निकममा किया इस दिल ने', `ये शाम मस्तानी' जैसे पुराने गाने गाकर उन पलों का मजा ले रहे थे।
जबकि कोच पलक को बच्चे पतंग उड़ाना सीखा रहे थे, पापौन ने इस काम में खुद को सबसे बेहतर साबित किया। रंग-बिरंगी पतंगों ने सेट का माहौल ही बदल दिया था और त्योहार का यह जश्न तिल-गुड़ के लड्डू के साथ खत्म हुआ। यह पूरी एक्टिविटी ना केवल सबके लिये एक जरूरी ब्रेक साबित हुई, बल्कि कोचेज और पतियोगियों के बीच एक भावनात्मक रिश्ता भी नजर आया।

Share it
Top