Home » पंजाब » यूथ अकाली दल ने स्कूली बच्चों को उपहार भेंट कर मनाई लोहड़ी की खुशियां

यूथ अकाली दल ने स्कूली बच्चों को उपहार भेंट कर मनाई लोहड़ी की खुशियां

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 Jan 2018 2:27 PM GMT
Share Post

लुधियाना-(राजकुमार) यूथ अकाली दल के सदस्यों ने शिमलापुरी स्थित भाई मंझ निष्काम सेवा पेंद में पढ़ने वाले बच्चों को मूंगफली, गुड़, रेवड़ियां व उपहार भेंट कर लोहड़ी पर्व की खुशियां मनाते हुए धीयां दा सत्कार करो का संदेश दिया। यूथ अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा ने बच्चों को लोहड़ी पर्व के महत्व से अवगत करवाते हुए कहा कि समाज से जुड़े स्वार्थी वर्ग ने लोहड़ी के पर्व को लड़कों के साथ जोड़ कर लड़कियों की अनदेखी के तौर पर इस त्यौहार को पच्चिलत कर न-इंसाफी की। उन्होने बेटी व बेटे में फर्प करने वालों की आलोचना करते हुए कहा कि एक परिवार में पैदा हुई लड़की बेटी, बहन, बहू व फिर मां की भूमिका निभाकर परिवार को एकजुट रखती ही। बेटी के बिना परिवार व संसार चलाना आसान नहीं है। इस अवसर पर हरमनदीप सिंह हरमन, मनिन्द लाडी, रविन्द सिंह रवि, जगजीत सिंह हैप्पी, रुपिन्द सिंह जग्गा, नवजोत सिंह सहित अन्य भी उपस्थित थे।

Share it
Top