Home » पंजाब » किसी भी पार्टी के नेता या उम्मीदवार वोटरों को शराब न बांटे : बेलन ब्रिगेड

किसी भी पार्टी के नेता या उम्मीदवार वोटरों को शराब न बांटे : बेलन ब्रिगेड

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:22 Feb 2018 1:53 PM GMT
Share Post

लुधियाना, (राजकुमार) अंग्रेजों ने भारत के लोगों पर जोर जबर से राज किया था। आज भी चुनावो में राजनैतिक पार्टियों के नेता लोकतंत्र देश हिन्दुस्तान की गरीब अनपढ़ जनता को नशा, शराब, नोट व राशन का लालच देकर उन पर राज कर रहें हैं। बेलन ब्रिगेड की राष्टाrय अध्यक्ष अनीता शर्मा ने महिलाओं की एक रैली में बोलते हुए कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी हिन्दुस्तान के वोटर अनपढ़ता व गरीबी के कारण इस काबिल नहीं हुए कि बिना लालच किसी उम्मीदवार को वोट दे। अनीता शर्मा ने कहा कि लुधियाना के नगर निगम चुनावों में हर पार्टी के लोग गरीबों को दो-चार सौ रुपए की शराब या राशन की पर्ची देकर उनकी वोट खरीद रहे हैं। बड़े शर्म की बात है कि आजतक लोग अपनी वोट को दो चार सौ रुपए में बेच रहे हैं।अनीता ने कहा कि पंजाब में इस समय कांग्रेस पार्टी की सरकार है और कांग्रेस के नेताओं को चाहिए कि वे नगर निगम चुनावों में जनता को जागरूक करें और जनता से अपील करे कि जनता अपनी वोट को चन्द रुपए में बेच कर लोकतंत्र को खत्म न करें।

Share it
Top