Home » पंजाब » एलसीईटी में पीटीयू द्वारा नेक एकीडेशन संबंधी सेमिनार का आयोजन

एलसीईटी में पीटीयू द्वारा नेक एकीडेशन संबंधी सेमिनार का आयोजन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:23 Feb 2018 6:03 PM GMT
Share Post

लुधियाना, (राजकुमार)। लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी, कटानी कलां में आईके गुजराल पंजाब टैक्निकल युनिवर्सिटी के सहयोग से एक सैमिनार का आयोजन किया गया। इस सैमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा चुनते समय एनबीए / नैक से मान्यता पाप्त शैक्षिक संसािान चुनने संबंधी अहम जानकारी वितरित की गई। इस अवसर पर मशहूर शिक्षाविद डा पो अक्षय गिरधर, चेयरमैन बोर्ड आफ स्टडीज कंप्यूटी एप्लिकेशन व पीटीयू के इंस्टेंट रजिस्ट्रार नरेश कुमार ने संबंधित विषय पर अहम जानकारी वितरित की। इस वर्पशाप में पंजाब टैक्निकल युनिवर्सिटी के 15 कालेजों के पतिनिधियों ने भाग लिया। डा पो अक्षय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर नेशनल बोर्ड आफ एकीडेशन (एनबीए) नेशनल असेसमेंट एंड एकीडेशन कौशल की पवानगी संस्थाओं को आती है। जबकि इस की पवानगी के लिए जरूरी कागजात पूरे होने चाहिए।

उन्होंने जरूरी कागजों की लिस्अ विस्तारपूर्वक शेयर करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के लिए इन दोनों संस्थाओsं की पवानगी बेहद जरूरी होती है। इसलिए छात्रों को भी अवगत करवाया जाना चाहिए ताकि वे गलत शिक्षा संस्थाओं में दाखिला लेकर अपना भविष्य खराब न करें। एलसीईटी के चेयरमैन विजय गुप्ता ने उपस्थित अतिथियें के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि एलसीईटी द्वारा अपने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए मानवीय स्रोत मंत्रालय के नियमों को लागू किया हुआ है, परंतु फिर भी कुछ काली भेडें रुपए के लालच में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करती हैं। इस तरह के सैमिनार न सिर्प छात्रों के भीतर चेतना पैदा करते हैं बल्कि शैक्षिक संस्थाओं को भी अपने सिस्टम की जांच करने का अवसर पदान करते हैं। इस अवसर पर मैनेजमेंट द्वारा मुख्य वक्ताओं को सम्मानित भी किया गया।

Share it
Top