Home » पंजाब » नगर निगम परिसर में वेतन के लिए धरना

नगर निगम परिसर में वेतन के लिए धरना

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:23 Feb 2018 6:04 PM GMT
Share Post

जालंधर (अश्विनी ठाकुर )। नगर निगम परिसर में वेतन के लिए धरनारत नगर निगम कर्मचारियों से विधायकों की बुधवार को हुई तूं-तूं मैं-मैं को सफाई मजदूर फैडरेशन के सदस्यों से बदसलूकी मानते हुए आज लव कुश कमेटी और भीम आजाद फोर्स ने स्थानीय भगवान वाल्मीकि चौक में विधायक बावा हैनरी का पुतला फूंका गया। हालांकि बताया जा रहा है कि पुतले पर विधायक परगट सिंह और राजिन्द बेरी का भी नाम था। इससे पहले उक्प संस्थाओं के युवा सदस्यों ने स्थानीय अली मोहल्ला से सफाई मजदूरों के समर्थन में भगवान वाल्मीकि चौक तक रोष मार्च भी निकाला। गौरतलब है कि जालन्धर के राजनीतिक इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि हैनरी परिवार में से किसी का पुतला फूंका गया हो। बावा हैनरी के पिता अवतार हैनरी कई बार विधायक और मंत्री रहे है, लेकिन जालन्धर के विभिन्न वर्गों पर उनका खासा दबदबा रहा है। गौरतलब है कि बुधवार को जब विधायक बावा हैनरी, परगट सिंह, राजिन्द बेरी और सुशील रिंकू ब्यास पोजैक्ट पर केन्दीय टीम से बैठक के लिए आए थे तो वेतन भुगतान में हो रही देरी के चलते निगम परिसर में धरनारत निगम यूनियनों के नेताओं द्वारा अपनी बात रखने पर मामला तूं-तूं-मैं-मैं तक पहुंच गया था। बात यहां तक पहुंच गई थी कि यूनियन नेताओं और विधायकों ने एक-दूसरे पर उंंगलियां तक तान दी थी। हालांकि वेतन भुगतान के लिए निगम यूनियनों ने शुत्रढवार शाम तक का अल्टीमेटम दिया हुआ है और इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी दी हुई है। सफाई सेवकों से बदसलूकी को लेकर अब पैदा हुए तनाव के बाद भी हड़ताल की धमकी है। इस संबंध में सफाई मजदूर फैडरेशन के नेता चंदन ग्रेवाल ने आज बैठक भी बुलाई है। पुतला फूंक पदर्शन में उक्प संस्थाओं के गौरव एकलेव्य (उर्फ डैनी), मुनीष संगर, लव गिल, लावा कुराली, सन्नी नाहर, रणजीत गिल, परमजीत गिल, सुक्खी सहोता, सुक्खी कुराली, वीर विक्की, वीर गोपी, वीर सैन इत्यादि उपस्थित थे।

पंजाब सफाई मजदूर फैडरेशन आज से करेगी मुकम्मल हड़ताल ः पंजाब सफाई मजदूर फैडरेशन 24 से मुकम्मल हड़ताल करेगी यह फैसला आज पधान चंदन ग्रेवाल की अध्यक्षता में पंजाब सफाई मजदूर फैडरेशन की नगर निगम परिसर में हुई हंगामी बैठक में लिया गया। उन्होंने कहा कि निगम कर्मियों को लंबे समय से वेतन जारी न होने के कारण उनके घरों का गुजारा चलना मुश्किल हो गया है। मीटिंग में यह फैसला भी लिया गया कि नगर निगम परिसर में निगम कर्मियों के वेतन जारी करने को लेकर विधायकों व निगम कर्मियों में हुई बहस के बाद विधायकों की ओर से किए दुर्व्यवहार व बदसलूकी के खिलाफ फैडरेशन विधानसभा स्पीकर राणा केपी, डीजीपी पंजाब सुरेश अरोड़ा व कांग्रेस के राष्टाrय पधान राहुल गांधी को ज्ञापन सौंपकर विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने व फैडरेशन को इंसाफ दिलाने की मांग करेगी।

Share it
Top