Home » पंजाब » राज्यपाल सोलंकी और पो अरुण ग्रोवर ने विरासत को बयां करती कॉफी टेबल बुक रिलीज की

राज्यपाल सोलंकी और पो अरुण ग्रोवर ने विरासत को बयां करती कॉफी टेबल बुक रिलीज की

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:8 March 2018 2:06 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ ,सुनीता शास्त्राr। गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट, चंडीगढ़ के 140 साल पुराने इतिहास और शानदार विरासत को बयां करती एक कॉफी टेबल बुक को आज यहां हरियाणा के राज्यपाल पो. कप्तान सिंह सोलंकी ने रिलीज किया। किताब के लेखक पो. डीएस कपूर, आर्ट कॉलेज के पिंसीपल रह चुके हैं। गवर्नमेंट म्यूजियम एवं आर्ट गैलरी में आयोजित विशेष कार्यकम की अध्यक्षता की पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पो. अरुण कुमार ग्रोवर ने, जबकि जाने-माने चित्रकार एवं आर्ट कॉलेज के पूर्व पिंसीपल पो. पेम सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।पो. डीएस कपूर ने कहा, `मैंने 2009 में इस किताब पर काम शुरू किया था। इसके लिए मैंने देश-विदेश से चित्र व सामग्री जुटायी है। मुझे लगता है कि आर्ट कॉलेज एक ऐसा वट वृक्ष है, जिसका एक शानदार अतीत रहा है, रचनात्मक वर्तमान है और एक खूबसूरत भविष्य है।अपने दादाजी, मास्टर सुंदर सिंह और पिताजी, मास्टर सुजान सिंह द्वारा शुरू की गई कला व सौंदर्य की पारिवारिक विरासत को उन्होंने बखूबी आगे बढ़ाया है। पो. सोलंकी ने कहा, `मैं किताब का अनावरण करते हुए अत्यधिक गर्व महसूस कर रहा हूं। यह वास्तव में गागर में सागर भरने वाली कहावत को चरितार्थ करती है। चंडीगढ़ का गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट आज भी जॉन लॉकवुड किपलिंग के विजन को आगे बढ़ाने में कामयाब है। लाहौर से शिमला होते हुए यह कॉलेज आज चंडीगढ़ की शान बढ़ा रहा ,पंजाब के राज्यपाल इन्हें तीन बार स्टेट अवार्ड से सम्मानित कर चुके हैं। इसके अलावा, इन्हें 2006 में, किएटिव एक्सीलेंस के लिए फर्स्ट फाइडे फोरम अवार्ड और इनोवेटिव डिजाइन के लिए टाटा स्टील सेलेनियम अवार्ड भी मिल चुका है। पो. कपूर ने `जय जवान, जय किसान' में `जय कलाकार' जोड़ने का एक राष्ट्रीय अभियान भी

चलाया है।

Share it
Top