Home » पंजाब » इलेक्ट्रिक राइस कुकर्स की नई रेंज पेश की

इलेक्ट्रिक राइस कुकर्स की नई रेंज पेश की

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 April 2018 5:17 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़, (सुनीता शास्त्राr)। केन्ट स्मार्ट शेफ एपलाइन्सेज केन्ट इलेक्ट्रिक राइस कुकर की नई श्रंखला लांच की है जिनका कोई अपवाद नहीं हो सकता! त्रढांतिकारी और हर रसोई के हर कार्य के लिए जरूरी, इलेक्ट्रिक राइस कुकर्स एक नई श्रं=खला केन्ट स्मार्ट शेफ एपलाइंसेज ने पेश की है इसके तीन मॉडल केन्ट राइस कुकर एण्ड स्टीम कुकर, पर्सनल राइस कुकर एवं केन्ट इलेक्ट्रिक राइस कुकर जो कि तीन वेरियेंट में पेश किए गए हैं 3लीटर, 5लीटर और एसएस ।केन्ट राइस कुकर एवं स्टीम कुकर केन्ट राइस कुकर स्टीमर फंक्शनरिटी के साथ है। इससे चावल अलावा भाप में पकाई जाने वाली बिना किसी समस्या या सफाई के साथ महज वन टच ऑपरेशन से पकाई जा सकती है, वह भी स्वचलित पत्रिढया से। इसमें 5 पी-पोग्राम सेटिंग दिया गया है जिससे आप अपनी पसंदीदा डिशेज तैयार कर सकती है जैसे चावल, स्टीड वेजिटेबल्स,मोमोज, दलिया और सूप बिना किसी परेशान के बना सकती हैं।

इसके अलावा इसका अनूठा डिले स्टार्ट फीचर आपको एक निश्चित समय में खाना पकाने में सक्षम है। इसके लिए आपको सिर्फ टाइमर सेट करना होगा और एपलाइंस अपने आप चालू होकर चयनित समयनुसार वाष्पन पत्रिढया आरंभ कर देगा। इसमें एसएस वेरिएन्ट में उच्च गुणवत्ता वाली, मोटी, नॉन स्टिकी सिरेमिक कोटेड इनर पैन है, जो इस बात की सुनिश्चितता पदान करती है कि चावल के हर दाने को समान मात्रा में तापमान मिलेगा और इसका हर दाना पूरी तरह से पकेगा। 3 लीटर वेरिएन्ट छोटे परिवार अथवा बैचलर्स के लिए एक आदर्श उपकरण है। इसमें आधुनिक इण्डक्शन हीटिंग टेक्नोलॉजी का पयोग किया गया है, जो काफी कम समय में तापमान को नियंत्रित करने में सक्षम है।इस अवसर पर केन्ट आरओ सिस्टम्स पाइवेट लिमिटेड के चेयरमैन महेश गुप्ता ने कहा `` हमे आशा है कि इस रेंज को ग्राहक पूर्व की स्मार्ट शैफ पेशकशों की तरह से पसंद करेंगे। यह नए युग की किचन एसिसटेंट रेंज के माध्यम से हमारा पयास है कि हम लोगों के कल्याण और सेहत का ध्यान रखते हैं और चाहते हैं कि यह सही तरीके सक पके, इसकी ताजगी बनी रहने के साथ ही यह स्वादिष्ट भी हों।

Share it
Top