Home » पंजाब » हिन्दू जन नेता पवीण तोगड़िया का निष्कासन दुर्भाग्यपूर्ण ः स्वामी रामेश्वर दास

हिन्दू जन नेता पवीण तोगड़िया का निष्कासन दुर्भाग्यपूर्ण ः स्वामी रामेश्वर दास

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 April 2018 5:18 PM GMT
Share Post

लुधियाना (राजकुमार)। श्री हिन्दू न्याय पीठ संगठन की तरफ से अपने मुख्य कार्यालय बंसन्त नगर गली नंबर 6 में संगठन के परमाध्यक्ष स्वामी रामेश्वर दास त्यागी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पेस वार्ता में स्वामी रामेश्वर दास त्यागी ने विश्व हिन्दू परिषद के अंतराष्टाrय कार्यध्यक्ष पवीण तोगडिक्वया व् राघव रेडी को निष्कासित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद हिन्दुओं का एक व्यापक जनसंगठन रहा है और 1964 से यह संगठन हिन्दू हितों को राजनिति के केंद बिंदु में लाने के लिए कार्य करता आ रहा है जिसमें पवीण तोगडिक्वया का जनसंगठन के हर आंदोलन में एक अत्तुल्य योगदान रहा है जिनमें श्री राम जन्म भूमि आंदोलन,श्री राम सेतु रक्षा आंदोलन,के इलावा हर आंदोलन में आगे रहे है और राजनितिक के केंद बिंदु में हिन्दुत्त्व आया है और ऐसे समय में जिस समय हिन्दू समाज को ऐसे नेतृत्व की बहुत आवश्यकता थी और उनको पद से हटाया जाना कई सवाल पैदा करता है उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज के लिए यह एक बहुत बडक्वी साजिश रची जा रही है और यह साजिश राजनितिक रूप से और सांस्कृतिक रूप से कई संगठन मिल कर रच रहे है हिन्दू समाज को तोडक्वने के जो पयास किये जा रहे है उनमें से यह भी एक पयास है। स्वामी त्यागी जी ने कहा कि मोदी सरकार को हिन्दुओं ने हिन्दू राष्ट और हिन्दू हितों की रक्षा के लिए सत्ता सौपी थी परन्तु मोदी सरकार इसमें बहुत बुरी तरह से विफल रही है चाहे वो राम भूमि हो चाहे धारा 370 को हटाना,चाहे रोहंगिया मुसलमानों को बाहर निकाला आदि इन सभी मोर्चों में सरकार ने हिन्दुओ को निराश

किया है।
उन्होंने कहा कि हिन्दू हितों की बुलंद आवाज पवीण तोगडिक्वया के सामाजिक,राजनितिक,सांस्कृतिक रूप से पभाव को समाप्त करने की एक साजिश है जिसमें राष्टाrय सेवक संघ भी कहीं न कहीं इस विषय में सम्मलित रहा है। स्वामी रामेश्वर दास त्यागी ने कहा कि संगठन हिन्दू न्याय पीठ संघ से यह मांग करती है कि अपने निर्णय पर पुनःविचार कर पवीण तोगडिक्वया को सन्मान के साथ उन्ही पद पर लाये और अगर संगठन ऐसा नहीं करता तो भविष्य में यह हिन्दू समाज के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण होगा जिसका असर आगामी चुनावों में भी पडक्व सकता है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कि सांगठरिक व्यवस्थाओं के नाम पर हिन्दू समाज को तोडक्वने का कार्य बंद कर अपने निर्णय में अति शीघ्र बदलाव लाये नहीं तो हिन्दू समाज व् हिन्दू परिषद के सामाजिक वहिष्कार को बाध्य होगा।इस अवसर पर श्री हिन्दू न्यायपीठ पंजाब परमाध्यक्ष स्वामी श्री रामेश्वर दास त्यागी जी, विधानपरिषद सदस्य भूपिंदर बंगा, युवा अध्क्ष योगेश धीमान,सतीश क्कात्रा,रॉय साब,किशन डंग,अभिषेक धीमान,करण वर्मा,शुभम धीमान,भरत बैरी आदि उपस्थित हुए।

Share it
Top