Home » पंजाब » पंजाब सरकार बिजली के दाम बढा कर जनता पर औरगजेबी जजिया की याद दिला रही है : तरूण चुग

पंजाब सरकार बिजली के दाम बढा कर जनता पर औरगजेबी जजिया की याद दिला रही है : तरूण चुग

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 April 2018 2:02 PM GMT
Share Post

जालंधर (अश्विनी ठाकुर )। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीयमत्री श्री तरूण चुग ने पंजाब के मुख्यमत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार द्वारा 1 साल में 20 प्रतिशत बिजली के दाम बढाने की कटूआलोचना करते हुये कहा की पंजाब सरकार की कार्यशैली लोकतात्रिक न होकर राजशाही फरमान जारी करने की मिसाल बनती जा रही है। श्री चुग ने कहा की कैप्टन की कांग्रेस सरकार ने सता सम्भालने के बाद जनता से किया कोई वायदा नही निभाया बल्कि 20 प्रतिशत बिजली का रेट बढाने का नादिरशाही फरमान जारी कर गरीब जनता के बजट को हिला दिया है आज ताजे फैसले में 2.17 प्रतिशत बिजली का रेट और साथ में फिक्स रेट में 10 रूप्या प्रति किलो वार्ट रेट बढाया है जिस से लगभग 700 करोड का वितिय बोझ पंजाब की जनता पर पडेगा। श्री चुग ने कहा की देश की आजादी के बाद 70 साल में पहली ऐसी सरकार आई है जिसने एक साल में 2 प्रतिशत म्युनिसिपल टैक्स के नाम पर , त्र्9.3 प्रतिशत पावर कारपोरेशन के रगुलरटी कमीशन की ओर से , त्र्5 प्रतिशत बजट सैशन के दौरान , त्र् ओर अब 2.17 प्रतिशत की बढोतरी व किलो वाट आदि को जोडा जाये तो कुल 20 प्रतिशत की बढोतरी 1 साल में हुई है जो दुखद व निंदनीय है। श्री चुग ने कहा की 90 हजार करोड का किसानी कर्जा , बेरोजगार युवाओं को 2500 रूप्या भता , हर घर पक्की नौकरी , आटा दाल स्कीम के साथ चीनी , चायपती , दालो , घी देने का वादा , शगुन स्कीम , हर घर युवा को स्मार्ट फोन देने का वायदा निभाने में पुरी तरह फेल सरकार अब बिजली के दाम बढा कर जनता पर ओरगजेबी जजिया लगा रही है। श्री चुग ने कहा की एक तरफ तो देश के प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने देश में पहली बार 18000 गांवो जिनम पिछली सरकारो के समय से बिजली नही पहुंची थी वहां बिजली पहुंचाने का साहसी कदम उठाया है और जिसमें केवल 150 गांव बचे है जहां इसी साल बिजली पहुंचाई जायेगी ओर इसके अतिरिक्त 4 करोड गरीब परिवारो में फी बिजली कनेग्शन दिए जा रहे है।

Share it
Top