Home » पंजाब » महाभियोग पस्ताव राजनीति से पेरित : सत्यपाल जैन

महाभियोग पस्ताव राजनीति से पेरित : सत्यपाल जैन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 April 2018 2:03 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़, (सुनीता शास्त्राr)। चण्डीगढ़ के पूर्व भाजपा सांसद, भारत सरकार के अपर महासालिसिटर एवं राष्ट्रीय विधि आयोग के सदस्य श्री सत्य पाल जैन ने कहा कि कल कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा भारत के मु य न्यायाधीष के विरूद्ध जो तथाकथित महाभियोग पस्ताव दिया गया है वह न केवल दुर्भाग्यपुर्ण है अपितु राजनीति से पेरित भी है, तथा ऐसा लगता है कि कांग्रेस के नेता जजों को धमकाना चाहते हैं कि यदि वह विभिन्न केसों के निर्णय उनकी मर्जी के अनुसार नहीं करेंगे तो वह जजों को अपमानित करेंगे।एक टीवी चैनल को दिये गये साक्षात्कार में जैन ने कहा कि यह पस्ताव पेश करने वाले जानते है कि लोकसभा या राज्यसभा में इसके पास होने की कतई कोई स भावना नहीं है क्येंकि दोनों सदनों में इसके लिये दो तिहाई सदस्यों का बहुमत चाहिए जो उनके पास नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में बहुमत तो दूर, इस पस्ताव को पेष करने के लिए जो कम से कम 100 सदस्य चाहिए वह भी उनके पास नही हैं। इसलिए उन्होंने इसे राज्यसभा में पेष किया है जहां यह पस्ताव मात्र 50 सदस्यों के साथ पेष हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह स भव नहीं है कि पस्तावकों को यह कानूनी स्थिति ज्ञान नहीं है लेकिन इसके बावजूद यह पस्ताव पेष करके कांग्रेस ने साबित कर दिया है कि उसका मतलब इस पस्ताव को पास करवाने का नहीं बल्कि इसके माध्यम से जजों को डराना, धमकाना और बदनाम करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संसदीय लोकतंत्र के स्त भों पर से विष्वास उठ गया है। पहले वह कार्यपालिका यानि पधानमंत्री के खिलाप उलजलूल हमले करते रहे, पिर उन्होंने विधायिका यानि संसद को एक भी दिन चलने नहीं दिया तथा अब न्यायपालिका को भी बदनाम करने का पयास किया जा रहा है।

Share it
Top