Home » पंजाब » मित्सुबिशी ने एक्सक्लूसिव एमईक्यू हिरोबा एयर कंडीशनरों व यूनिक कांसेप्ट शोरूम शुरू किया

मित्सुबिशी ने एक्सक्लूसिव एमईक्यू हिरोबा एयर कंडीशनरों व यूनिक कांसेप्ट शोरूम शुरू किया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 April 2018 2:03 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़, (सुनीता शास्त्राr)। पीमियम एयर कंडीशनरों में ग्लोबल लीडर मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक ने घरेलू उपयोग में आने वाले एयरकंडीशनरों के एक्सक्लूसिव और यूनिक कांसेप्ट शोरूम का उद्घाटन प्लाट नंबर 409, जनता इंडस्ट्रियल एस्टेट, सास नगर, सेक्टर 82, मोहाली पर किया। इस एक्सक्लूसिव शोरूम को एमईक्यू हिरोबा के रूप में जाना जाता है जो एक उचित कीमत पर उच्च उन्नत पौद्योगिकी, गुणवत्ता और स्थायित्व के साथ मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक उत्पादों की श्रेणी पस्तुत करता है। हमारे उत्पादों, सेवाओं, साझेदारी और लोगों को सबसे अच्छा अनुभव देने के लिए मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक क्कालिटी (एमईक्यू) गुणवत्ता को मापता है। जापानी भाषा में हिरोबा का मतलब लोगों को एकत्रित करने के लिये एक सार्वजनिक स्थान है और एमईक्यू हिराबा एक ऐसा मंच होगा जहां नई टेक्नोलॉजी की घोषणा की जाती है।

एमईक्यू हिरोबा कांसेप्ट के बारे में मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया (एमईआई) के निदेशक और एयर कंडीशनर्स के बिजनेस यूनिट हेड श्री योजो इतो ने कहा, मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक एयर कंडीशनिंग उत्पादों की बित्रढाr और पदर्शित करने के लिये यह एक्सक्लूसिव शोरूम स्थापित किये गये हैं ताकि ग्राहकों को मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक उत्पादों को देखने, छूने और इसकी उच्च गुणवता का अहसास करने के लिये पोत्साहित किया जा सके। इन शोरूमों के माध्यम से मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक को पीमियम एयर कंडीशनर ब्रांड के रूप में पहचान बनाने में मदद मिलेगी। यह एक्सक्लूसिव शोरूम मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक उत्पादों की संपूर्ण रेंज को पदर्शित करेगा जिसमें रूम एयर कंडीशनर, पैक एयरकंडीशनर्स, सिटी मल्टी वीआरएप सिस्टम और जेट टॉवेल आदि शामिल हैं। लिविंग पर्यावरण, मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया (एमईआई) के महापबंधक नीरज गुप्ता के अनुसार, भारत में अब भी अनेक खरीददार उत्पादों को खरीदने से पहले उन्हें देखना, छू कर अहसास करना और उनको आजमाना चाहते हैं। ग्राहकों का एक समूह उत्पाद को खरीदने के लिये एक खरीद पत्रिढया के माध्यम से आगे बढ़ना पसंद करता है। एमईक हिरोबा एक अनूठा अनुभव पदान करता है क्योंकि यह ग्राहकों को एयर कंडीशनर के विषय में पूरी जानकारी देता है। इसके अलावा अपने मजबूत डीलर नेटवर्क के माध्यम से उच्च पशिक्षित बित्रढाr, सेवा और रखरखाव नेटवर्क के साथ हम ग्राहकों को एक अद्वितीय उपभोक्पा अनुभव पदान करने के लिए पतिबद्ध हैं। अब एयर कंडीशनर्स के संबंध में किसी भी विषय पर जानकारी पाप्त करने के लिये ग्राहक 1800 102 2626 पर पोन कर संपर्क कर सकते हैं और हमारा सेवा विभाग बेहद कम समय में ग्राहक की समस्या को हल कर के लिये उपलब्ध होगा।

Share it
Top