Home » पंजाब » खराब मौसम के चलते गेहूं की उठवाई में ओर तेजी लाने के दिए निर्देश

खराब मौसम के चलते गेहूं की उठवाई में ओर तेजी लाने के दिए निर्देश

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:6 May 2018 2:32 PM GMT
Share Post

जालंधर, (अश्वनी ठाकुर) । जालंधर के डिप्टी कमिशनर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने सभी खरीद एजेंसियाँ को निर्देश दिये है कि मंडियों के बीच में से गेहूँ की उठवाई को और तेज करें और इस बात को विश्वसनीय बनाये कि गेंहुँ की संभाल हो सके।

अपने अवास में खरीद एजेंसियाँ के मुखियों के साथ बैठक के दौरान जिलाधीश ने खराब मौसम पर चिंता व्य1त करते हुए कहा कि अब तक जिले में खरीदी गई कुल गेहूँ की 80 पतिशत से अधिक उठवाई हो चुकी है परन्तु मौसम में तबदीली के कारण इसमें ओर तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूँ की संभाल के लिए ओर भी उचित पबन्ध किये जाये जिससे कोई भी दाना खराब न हो।उन्होंने कहा कि खक्वरीदे गए दानों की संभाल करना बहुत जक्वरूरी है 1योंकि सरकार की तरफ से यह अनाज अब राष्ट्र की संपति है।

Share it
Top