Home » पंजाब » अपंग व्यक्पियों को बनावटी अंग उपलब्ध करवाने के लिए लगाए जा रहे असैसमैंट कैंप मुल्तवी

अपंग व्यक्पियों को बनावटी अंग उपलब्ध करवाने के लिए लगाए जा रहे असैसमैंट कैंप मुल्तवी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:6 May 2018 2:32 PM GMT
Share Post

जालंधर, (अश्वनी ठाकुर) । जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जालन्धर श्री वरिन्दर सिंह टिवाना ने बताया कि विभाग की तरफ से अपंग व्यक्पियों को नकली अंग उपल4ध करवाने के उदेश्य से सहायक उत्पादन केंद चनालों जिला मुहाली के सहयोग से जालन्धर के 4लाक आदमपुर, जालन्धर वेस्ट और 4लाक फिलौर में लगाए जा रहे असैसमेंट कैंप विधान सभा क्षेत्र शाहकोट की हो रही उप चुनाव के मद्देनजक्वर चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण यह कैंप मुल्तवी कर दिया गया हैं।

शाहकोट की उप चुनाव के लिए तीसरे दिन भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया
जालंधर, (अश्वनी ठाकुर) । चुनाव कमिशन की तरफ से विधान सभा क्षेत्र 32-शाहकोट की करवाई जा रही उप-चुनाव के लिए नामांकनों को भरने के आज तीसरे दिन किसी भी व्यक्पि की तरफ से कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। जिला चुनाव अधिकारी जालन्धर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 32-शाहकोट की उप-चुनाव के लिए अलग -अलग उम्मीदवारों की तरफ से 10 मई तक नामांकनों को दाखिल की जा सकता हैं। उन्होने बताया कि नामांकन पत्रों की पड़ताल 11 मई को होगी और उम्मीदवार 14 मई तक अपना नामांकन पत्र वापिस ले सकते हैं। शर्मा ने आगे बताया कि वोट 28 मई दिन सोमवार को पड़ेंगी और 31 मई 2018 को नतीजो का ऐलान कर दिया जायेगा।

Share it
Top