Home » पंजाब » शाहकोट के उप मंडल मैजिस्ट्रेट की तरफ से अलग अलग राजनैतिक दलों के साथ बैठक

शाहकोट के उप मंडल मैजिस्ट्रेट की तरफ से अलग अलग राजनैतिक दलों के साथ बैठक

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:6 May 2018 2:33 PM GMT
Share Post

जालंधर, (अश्वनी ठाकुर) । उप मंडल मैजिस्ट्रेट-कम-रिटर्निंग अधिकारी शाहकोट श्री जगजीत सिंह ने सभी राजनैतिक दलों से अपील की कि शाहकोट उप चुनाव के मद्देनजक्वर चुनाव आचार संहिता की पूरी तरह पालना करें। शाहकोट में राजनैतिक पार्टियों के सदस्यों से बैठक के दौरान एस.डी.एम ने कहा कि जिला पसाशन इस उप चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिए वचनबध है उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता पूरी तरह से लागू किया जायेगा और इस की किसी भी तरह का उल्लंघन होने पर कडी से कडी कार्यवाही की जायेगी। सभी राजनैतिक दलों को चुनाव आचार संहिता को पूरी लगन से पालना करने की अपील करते हुए उन्होंने राजनैतिक पार्टियाँ को उप चुनाव के मद्देनजक्वर चुनाव कमिशन के आये निर्देशों से भी जानकार करवाया। साथ ही उन्होंने राजनैतिक पार्टियाँ को चुनाव रैलियाँ, नक्कड़ मीटिंग और पचार के लिए जरुरी वाहनों के स6बन्ध में दीं जाने वाली अनुमोदन के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला पशासन जिलाधीश श्री वरिन्दर कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह चुनाव पूरी अमन एव शांती से पूर्ण करने को वचनबद्ध हैं।

Share it
Top