Home » पंजाब » नार्दर्न इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी के छात्रों ने फाइनल पोजेक्ट पदर्शित किए

नार्दर्न इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी के छात्रों ने फाइनल पोजेक्ट पदर्शित किए

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:12 May 2018 3:10 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़, (सुनीता शास्त्राr)। नार्दर्न इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी (निफट), मोहाली ने आज यहां होटल माया पैलेस, चंडीगढ़ में, फैशन मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट (एफएमएम) तथा गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग टैक्नोलॉजी (जीएमटी) में एमएससी कर रहे छात्रों के फायनल डिग्री पोजेक्ट पस्तुत किये, जिन्हें तीन माह तक इंडस्ट्री के विशेषज्ञों और फैकल्टी की निगरानी में तैयार किया गया हैडिग्री पोजेक्ट्स की ज्यूरी के सदस्य, चंदकांत निराला, हेड, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग कम पोडक्शन डिपार्टमेंट, नाहर, लुधियाना तथा सुश्री अलीशा कपूर, हेड, विजुअल मर्चेंडाइजिंग, एच एंड एम, ने डिग्री परियोजनाओं का मूल्यांकन किया।इस वर्ष एफएमएम विभाग की ओर से 12 तथा जीएमटी की ओर से 7 रिसर्च पोजेक्ट पस्तुत किये गये थे। एफएमएम के छात्रों के शोध में जिन पहलुओं पर जोर दिया गया, वे हैं- बच्चों के ब्रांड के संबंध में उपभोक्पाओं की पसंद काविश्लेषण, ऑनलाइन फैशन खरीदारी के लिए संपर्क की आवश्यकता, ई-कॉमर्स में पोडक्ट फोटोग्राफी का महत्व तथा उपभोक्पाओं के व्यवहार पर विजुअल मर्चेंडाइजिंग तकनीकों का पभाव। दूसरी ओर, जीएमटी के छात्रों ने पो-एसएमवी विधि का उपयोग करके सिलाई लाइन में उत्पादकता में वृद्धि, रैंक्ड पोजिशनल वेट मैथड का उपयोग करके लाइन बैलेंसिंग पर केस स्टडी, एर्गोनॉमिक्स के संदर्भ में मैनुअल मैटीरियल हैंडलिंग, पी-पोडक्शन प्लानिंग को समझने और निर्यात उन्मुख खरीद पर केस स्टडी पर फोकस किया था। निट, के डायरेक्टर जनरल, श्री डीपीएस खरबंदा, आईएएस, ने पेस को संबोधित किया और मास्टर डिग्री कोर्स पूरा होने पर छात्रों के लिए करियर अवसरों के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें शुभकामनाएं दीं।नि ट के डायरेक्टर, श्री के एस बराड़ ने कहा, `छात्रों द्वारा पस्तुत पोजेक्ट्स में बाजार की स्थितियों और उत्पादक पतिस्पर्धा का गहरा विश्लेषण पस्तुत किया गया है।'

Share it
Top