Home » पंजाब » ब्रिलिएंस और प्ले स्कूल में मनाया मदर्स डे

ब्रिलिएंस और प्ले स्कूल में मनाया मदर्स डे

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:13 May 2018 4:02 PM GMT
Share Post

चंडीगढ, (सुनीता शास्त्राr)। ब्रिलिएंस वर्ल्ड स्कूल, मे खूब मस्ती और नृत्य आदि के साथ मातृ दिवस मनाया गया। माताओं के लिए अंताक्षरी व अन्य खेलों का आयोजन किया गया था। रै?प वाक के साथ-साथ अन्य खेलों के सभी विजेताओं को पुरस्कार दिये गये। पिंसीपल, सुश्री निरंजना चटर्जी ने सभी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं और उन्हें बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए एक मां होने का जश्न मनाने के लिए भी पोत्साहित किया।इस अवसर पर, आमंत्रित माताओं ने अपनी छिपी पतिभा का पदर्शन किया, जो अन्यथा बच्चों के पालन-पोषण की व्यस्तता में कहीं छुप कर रह जाती है। उत्सव के पीछे विचार यह था कि बच्चों के सही पालन-पोषण के लिए एक मां के व्यक्पित्व को मजबूत और पूर्ण होने की आवश्यकता को रेखांकित किया जाये।कुछ माताएं एक अच्छी नर्तकी के रूप में उभर कर सामने आयीं, तो कुछ मांओं ने बेहतरीन गायन पस्तुत किया। मजेदार सवाल-जवाबों का भी एक दौर आयोजित किया गया।ले स्कूल में मनाया गया मदर्स डे समाज के विकास में मां की भूमिका पहचानने की समझ को आगे बढ़ाते हुए, बचपन प्ले स्कूल, जक्वीरकपुर ने माताओं की उपस्थिति में अपना 7वां मातृ दिवस उत्सव मनाया। स्कूल की डायरेक्टर, सुश्री मुक्पा शर्मा के साथ स्टाफ के अन्य सदस्यों ने भी समारोह में भाग लिया।सभी भावनाओं में से मातृत्व की भावना सर्वोपरि है। जिसने भी जीवन में कुछ हासिल किया है उसे आत्मविश्वास और निऱस्वार्थ भाव से जिस व्यक्पि ने पाल-पोस कर संभाला है, उसे ही सब मां कह कर बुलाते हैं।

इस अवसर पर, मैं यहां मौजूद सभी माताओं को समाज में उनके योगदान के लिए बधाई देती हूं बचपन प्ले स्कूल की डायरेक्टर, सुश्री मुक्पा शर्मा ने कहा। मस्ती भरे हुए कार्यत्रढम में विभिन्न पकार के गेम्स और रैम्प वाक भी शामिल थी, जिसमें सभी माताओं ने सत्रिढय रूप से भाग लिया और आनंद लिया। कार्यत्रढम में बच्चे भी अपनी माताओं के साथ थे। पेम व स?मान के पतीक रूप में, कुछ बच्चों ने अपनी-अपनी मां को समर्पित कविताएं पढ़ीं।

Share it
Top