Home » पंजाब » शाहकोट में वोटर सूची में संशोंधन का काम उप मतदान के बाद होगा

शाहकोट में वोटर सूची में संशोंधन का काम उप मतदान के बाद होगा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:13 May 2018 4:03 PM GMT
Share Post

जालंधर, (अश्वनी ठाकुर) । भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से लोग सभा / विधान सभा चुनावी क्षेत्रों की फोटो वोटर सूचियों में नाम दर्ज करवाने से रह गए योग्य वोटरों के लिए वोटर सूचियों की विशेष सरसरी संशोधन 2019 का विशेष पोग्राम जारी किया गया है। हालाँकि शाहकोट में वोटर सूची की सरसरी संशोधन का काम उप9मतदान के उपरांत होगा। यह विधान सभा चुनावी क्षेत्रों के लिए उप-चुनाव, 2018 का काम पूर्ण होने के उपरांत शुरूआत से वोटर सूची के संशोधन का शड्यूल जारी किया जायेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिशनर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग, नयी दिल्ली की तरफ से जारी शड्यूल के अनुसार योग्यता तिथि 01-01-2019 के आधार पर फोटे वोटर सूची की पथम पकाशना तिथि 01 सितंबर, 2018 से 31 अक्पूबर, 2018 तक समूह बूथ स्तर के अधिकारियों और मतदाता रजिस्ट्रेशन अधिकारियों /सहायक मतदाता रजिस्ट्रेशन अधिकारी के कार्यालय में पाप्त किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि पोग्राम के दौरान तिथि 15 मई, 2018 से तिथि 20 जून 2018 तक बी.एल.योजक्व की तरफ से घर-घर जा कर वैरीफिकेशन की जायेगी और तीथी 21 जून, 2018 से 31 जुलाई, 2018 तक पोलिंग स्टेशनों की फिजिकल वैरीफिकेशन और पुर्न-गठन (रेशनलाईजेशन) का काम पूर्ण किया जायेगा। उन्होने बताया कि वोटर सूची योग्यता तिथि 01 जनवरी, 2019 के आधार पर 18 साल या इस से अधिक आयु वाले योग्य व्यक्पि निर्धारित पोफारमों में दावे पेश कर सकेंगे। उन्होने बताया कि दावे और आपत्तियों को दर्ज करने के लिए जरुरी फार्म समूह पोलिंग स्टेशनों और मतदाता रजिस्ट्रेशन अधिकारियों और सहायक मतदाता रजिस्ट्रेशन अधिकारियों के कार्यालय में मु3त उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Share it
Top