Home » पंजाब » सौंदर्य उद्योग में महिलाओं को पशिक्षित करेगी किएटिव जोन अकादमी

सौंदर्य उद्योग में महिलाओं को पशिक्षित करेगी किएटिव जोन अकादमी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 July 2018 2:05 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)। पधान मंत्री नरेंद मोदी की कौशल विकास योजना से पेरणा लेते हुए, किएटिव जोन सैलून एंड एकेडमी ने मोहाली के फेज 10 में अपना एक सेंटर खोल दिया है। अकादमी का उद्घाटन मुख्य अतिथि बॉलीवुड एंकर सुश्री वर्षा ठाकुर ने किया। वर्षा ने कहा, `केंद सरकार एवं राज्य सरकार उद्यमशीलता को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। यह अकादमी भी इसी दिशा में एक कदम है। और महिलाओं के लिए बहुत कारगर साबित होगा इस अवसर पर नरेंदर कुमार ने कहा, `हम इस व्यापार मॉडल को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। व्यावसायिक विकास पर ध्यान केंदित करने के अलावा, हमारे इस उद्यम का एक उद्देश्य सामाजिक भलाई करना ?ााr है। हम आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों पर ध्यान केंदित करने जा रहे हैं, खास कर ऐसी जरूरतमंद ऐसी महिलाओं पर, जो काम करना और धन कमाना चाहती हैं, लेकिन कौशल हासिल करने के लिए जिनके पास पैसे या अवसर नहीं हैं। किएटिव जोन अकादमी इस तरह की महिलाओं को रियायती दर पर सौंदर्य पशिक्षण देगी और ऐसे पैंडीडेट्स के लिए निःशुल्क कोर्स उपलब्ध कराएगी, जो उस श्रेणी का न्यूनतम शुल्क भी नहीं चुका सकतीं।' उन्होंने आगे कहा, `महिलाएं अपने बालों और व्यक्पित्व को लेकर बहुत सचेत हो गयी हैं। हमने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए मु?त परामर्श सेवा भी शुरू कर दी है। ऐसी महिलाएं जो पाठ्यकम में भाग लेने के लिए यहां नहीं आ सकती हैं, लेकिन जिन्हें सौंदर्य उद्योग में कौशल पाप्त करने में रुचि है, उन्हें उनके घर पर ही काम और पशिक्षण पदान किया जायेगा।

इससे उन्हें घर से काम करके आय पाप्त करने का अवसर मिलेगा।'किएटिव जोन में पशिक्षित स्टाफ व्यावहारिक पशिक्षण उपलब्ध करायेगा। अकादमी में डिप्लोमा इन हेयर डिजक्वाइन (4-6 महीने), एडवांस्ड डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी (6-10 महीने), एडवांस्ड डिप्लोमा इन हेयर एंड कॉस्मेटोलॉजी (10-12 महीने) तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी (1.5 साल) की पेशकश की जाएगी। जिक्वया उर्रहमान ने कहा, `हमने कुछ गैर-सरकारी संगठनों के साथ भी तालमेल किया है और उनकी मदद से जल्द ही झुग्गी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए वर्कशॉप करने की योजना है।

Share it
Top