Home » पंजाब » सोनी ने होम एंटरटेनमेंट औडिओ सिस्टम्स एमएचसी-वी11 और शेक-एक्स 30 डी की पेशकश की

सोनी ने होम एंटरटेनमेंट औडिओ सिस्टम्स एमएचसी-वी11 और शेक-एक्स 30 डी की पेशकश की

👤 admin 4 | Updated on:17 Aug 2017 1:46 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)। सोनी इंडिया ने आज अपने होम एंटरटेनमेंट औडिओ सिस्टम लाईनअप को अधिक शक्पीशाली बनाते हुए एमएचसी-वी11और शेक-एकस30डी की पेशकश की है। खास संगीत पेमीयों के लिए डिजाईन किए गए ये भारीभरकम स्पीकर्स स्पष्ट एवं डाईनैमिक साऊंड पदान करते हैं और अपने वायरलेस लूटूथ क्षमताओं के साथ उपयोगकर्ताओं को संगीत काक आनंद केवल एक बटन के साथ लेने की सुविधा पदान करते हैं। ये आधुनिक स्पीकर्स इससे पहले पेश किए गए एमएचसी-वी77डी और एमएचसी-वी50डी के एकस्टेंशन हैं। नई पेशकश होने वाली ये होम एंटरटेनमेंटऔडिओ सस्टमस इनके डाईनैमिक औडिओ आऊटपूट, अलग डिजाईन और पीमिअम पौद्योगिकी के लिए विशेष नजर में आते है। मनोरंजन पर ध्यान प्रेंदित करने वाल उत्पादों की बढती मांग को ध्यान में लेकर सीरीज के इन नए मॉडेल्स में कराओके, डीजे इफेकट्स औरम्मयुझिक सेंटर ऐप के साथ संगीत ब्राऊझ करने का सोनी का विशेष औफरिंग जैसी विशेषताएंं भी हैं। इन स्पीकर्स में बिल्ट इन युएसबी पोर्ट, औडिओ इन्पुट और बिल्टइन एफएम रेडिओ ट्यूनर जैसे भी विकल्प एम्बेडेड हैं। एमएचसी-वी11 और शेक-एकस30डी में कराओक और डीजे इफेकटस् हैं जिससे कोई भी वातावरण एक पल में जिंदा हो सकता है।

Share it
Top