Home » पंजाब » भोगपुर में बाबा साहिब डा. अंबेडकर की 128वीं जयंती केक काटकर मनाई

भोगपुर में बाबा साहिब डा. अंबेडकर की 128वीं जयंती केक काटकर मनाई

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 April 2019 2:29 PM GMT
Share Post

जालंधर (अश्विनी ठाकुर)। पराशर मार्किट भोगपुर में सुखदेव राज किंगरा के नेतृत्व में बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेडकर जी की 128 वीं जयंती मनाई गयी। इस मौके बाबा साहिब की तस्वीर पर फूल अर्पण किये गए और केक काटा गया और लड्डू भी बांटे गए। इस मौके मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे हल्का आदमपुर से युवा नेता और गांव मोगा के सरपंच सतनाम सिंह साबी मोगा ने कहा कि कि बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर जी ने दलित समाज के हितों की रक्षा करते हुए अपना पूरा जीवन समाज सेवा को समर्पित किया , जिनको आज पूरा भारत याद करता है और रहती दुनिया तक याद करता रहेगा।उनहोने कहा कि बाबा साहब भारत के पहले कानून मंत्री थे, जिनहोने निरपक्षता से देश का संविधान लागू किया। उनके सपनों को पूरा करने के लिए सांविधानिक पदों पर बैठे दलित लोगों को गरीबों के मसीहा बनने की जरूरत है। इस मौके बाबा सुरजीत और चमन लाल लड़ोया ने कहा कि बाबा साहब द्वारा बनाए कानून की बदौलत ही आज देश की संसद, राज्य सभा और अलग-अलग राज्यों की विधान सभायें चलाईं जा रही हैं। इस मौके राजन मदान, टोनी शर्मा, सुखदेव राज किंगरा, कांता रानी, दलबीर खोखर, भूषन राए, जंग बहादुर, चमन लाल, बाबा सुरजीत सिंह, माही लड़ोई, कश्मीर सिंह, गोपी भोगपुर, सोनू सुच, दिलबाग सिंह बाघा, राजू टेलर, सतवीर काला बकरा, साहिल नार, परमोध कुमार ईव अन्य उपस्थित थे।

Share it
Top