Home » पंजाब » कॉर्डिया इंस्टीट्यूट, सांगोल में अंतर्राष्ट्रीय सममेलन का आयोजन 2 -3 दिसंबर को

कॉर्डिया इंस्टीट्यूट, सांगोल में अंतर्राष्ट्रीय सममेलन का आयोजन 2 -3 दिसंबर को

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:30 Nov 2017 2:08 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़, (सुनीता शास्त्राr)। कॉर्डिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूस आफ लॉर्ड राणा एजुकेशन सिटी, संघोल,जिला फतेहगढ़ साहेब मे भारत 20300 में वैश्विक परिपेक्ष मेंऱएक भू राजनीतिक परिप्रेक्ष्य विषय पर दो दिन का अंतर्राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सममेलन का आयोजन कर रहे है,जहां राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विद्वान , प्रशासव , इतिहासकार ,एफएम मनप्रीत बादल, सुप्रीम कोर्ट जस्टिस सीकरी, लॉर्ड मेघनाद, लॉर्ड दलजीत राणा, वीसी पीबीआई यू के और कई अन्य गणमान्य भारत में 2030में वैश्विक संदर्भ में विषय पर अपने विचारों और विचारों को प्रस्तुत करेंगे । सममेलन 2दिसंबर को 2 बजे शुरू हो कर 3दिसंबर को अपराह्न 5 बजे समाप्त होगा ।लॉर्ड दलजीत राणा, वीसी पीबीआई यू के ने बताया कि हमारे दिवंगत राष्ट्रपति डा। अबदुल कलाम ने कई साल पहले भारत 2020के बारे में लिखा है। दुर्भाग्यवश, हमने अपने सपने को चरितार्थ नहीं किया है और सहस्त्राबदी के लक्ष्यों को पूरा नहीं किया है अगले 13 वर्षों में दिखता है, यह सममेलन आने वाले वर्षों में चुनौतियों और अवसरों को भारत तेजी से बदलते हुए दुनिया में सामना करेगा, विद्वान भविष्य में होने वाले परिवर्तनों पर अपना दृष्टिकोण देंगे और अपनी अंतर्दृष्टि साझा करेंगे कि भारत द्वारा कया हासिल किया जा सकता है और किस नीतियों और रास्ते इच्छित उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए सममेलन में कुछ प्रस्तुतकर्ता भारत के सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सीकरी हैं, लॉर्ड मेघनाद देसाई, लॉर्ड राना, हाउस ऑपक्क लॉर्ड्स, वेस्टमिंस्टर, लंदन, एमेरिटस के प्रोफेसर टॉम फ्रेजर - पूर्व प्रो-वाइस चांसलर, अल्स्टर विश्वविद्यालय, राज्य वित मंत्री , पंजाब, एसडी। मनप्रीत सिंह बादल, प्रो कपिल कपूर, पूर्व भालू, जेएनयू, प्रो। जीबी घूमन - कुलपति, पीबीआई विश्वविद्यालय, पटियाला, प्रो। जसवाल - कुलपति राजीव गांधी, राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय, पटियाला, प्रो। बलविंदर शुकला, प्रो-वाइस चांसलर, अमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा, डॉ पंकज मिताल- अतिरिक्प सचिव, यूजीसी, एस। जीआर राघवेंडर संयुक्प सचिव, विभाग न्याय, कानून मंत्रालय, और कई अन्य भाग समेलन 2दिसंबर को 2बजे शुरू हो 3दिसंबर को अपराह्न 5 बजे समाप्त होगा।

Share it
Top