Home » पंजाब » आईएमआई ने 4कोर्सों में दाखिले की घोषणा की

आईएमआई ने 4कोर्सों में दाखिले की घोषणा की

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 Nov 2017 4:37 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़, (सुनीता शास्त्राr)। इंटरनैशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (आईएमआई) अपने चार पतिष्ठित पाठ्यकमों - पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन हयुमन रिसोर्स मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनैंशियल सर्विसेज, और एक्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट के लिए नामांकन आवेदन आमंत्रित कर रहा है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4दिसंबर 2017है। वहीं ईएस पीजीडीएम में पवेश चाहने वालों के लिए आखिरी तारीख 12फरवरी, 2018 है। आईएमआई-नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. देबाशीष चटर्जी ने नामांकन की घोषणा पर अपने विचार पकट करते हुए कहा कि आईएमआई देश में पखयात बिजनेस स्कूलों में से एक है। विविध पबंधन अनुशासन, श्रौक्षिक और कॉरपोरेट अनुभव वाले फैकल्टी सदस्यों की अनुभवी टीम से संस्थान को छात्रों के समग्र विकास के साथ साथ भारत में अनुशासन के तौर पर पबंधन में बड़ा बदलाव लाने में मदद मिली है।' इनमें से तीन कोर्स - पीजीडीएम, पीजीडीएम (एचआरएम) और पीजीडीएम (बीएंडएफएस) दो वर्षीय पूर्णकालिक पाठ्यत्रढम हैं। पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) को छात्रों को पबंधन से जुड़े करियर संबंधी सभी क्षेत्रों के लिए तैयार करने के मकसद के साथ पेश किया गया।

Share it
Top