Home » पंजाब » पंजाबी रॉयल स्टैग मिर्ची मयूजिक अवार्ड्स के चौथे संस्करण में 6 विजेता होंपे सममानित

पंजाबी रॉयल स्टैग मिर्ची मयूजिक अवार्ड्स के चौथे संस्करण में 6 विजेता होंपे सममानित

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:30 Nov 2017 2:07 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़, (सुनीता शास्त्राr)। रेडियो मिर्ची `रॉयल स्टैग मिर्ची मयूजिक अवार्ड्स पंजाबी' के चौथे संस्करण में सर्वश्रेष्ठ sं 6विजेताओं को सममानित किया जाएगा।इस पुरस्कारों का लक्ष्य पंजाबी संगीत उद्योग में उत्कृष्टता को सममानित करना है। नामितों और विजेताओं का चयन संगीत निर्देशकों, गायकों, संगीतकारों, गीतकारों और पिल्म निर्देशकों के प्रबुद्ध निर्णायक मंडल द्वारा कठिन प्रत्रिढया के अंतर्गत किया जाता है। विजेताओं की घोषणा और पुरस्कार वितरण 22दिसंबर, 2017को चंडीगढ़ में एक भव्य कार्यत्रढम में किया जाएगा। अपना रोमांच व्यक्प करते हुए रेडियो मिर्ची में अपर नॉर्थ के लस्टर हेड और सीनीयर वाइस प्रेसिडेन्ट भानु प्रताप सिंह ने कहा, ``विगत 3 वर्षों में मिले भारी प्रतिसाद के कारण मिर्ची मयूजिक अवार्ड्स इस वर्ष बड़ा और बेहतर हो गया है। इस वर्ष हम विभिन्न कलाकारों और उनके कार्य की सराहना जारी रखने और अपने प्रशंसकों को प्रसन्न करने की आशा करते हैं।''निर्णायक मंडल की अगुवाई चरणजीत आहूजा कर रहे हैं और अतुल शर्मा, मनमोहन वारिस, बाबू सिंह मान, जयदेव कुमार, जानी, बी प्राक, कुलविंदर बिल्ला, सुश्री पूजा, हरजीत हरमन और कुमार, आदि जैसी हस्तियाँ उनका साथ दे रही हैं।

Share it
Top