Home » पंजाब » ऑनर 8 पो ने ईआईएसए कंज़्यूमर स्मार्टफोन 2017-18 अवार्ड जीता

ऑनर 8 पो ने ईआईएसए कंज़्यूमर स्मार्टफोन 2017-18 अवार्ड जीता

👤 admin 4 | Updated on:17 Aug 2017 1:47 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)। स्मार्टफोन ई-ब्रांड, ऑनर सफलता की ऊंचाईयां चढ़ते हुए बाजार में लोकपियता हासिल करता जा रहा है। इसे यूरोपियन इमेजिंग व साउंड एसोसिएशन (ईआईएसए) से एक और सममान मिला है, जिसके तहत ऑनर 8 पो को पतिष्ठित व अत्यधिक लोकपिय `ईआईएसए' कंज़्यूमर स्मार्टफोन 2017-2018' पुरस्कार दिया गया है। ईआईएसए ने ऑनर 8 पो को `ऑनर की ओर से अभिनव अभियांत्रिकी एवं श्रेष्ठ पदर्शन के लिए उचित सममान' दिया।ऑनर के पेसिडेंट, जॉर्ज झाओ ने कहा, ``हम `ईआईएसए स्मार्टफोन 2017 - 2018' पाप्त करके बहुत उत्साहित हैं। यह पतिष्ठित सम्मान उद्योग की ओर से न केवल ऑनर 8 पो बल्कि ऑनर ब्रांड के लिए एक ठोस पहचान का पतिनिधित्व करता है।'' उन्होंने आगे कहा, ``स्मार्टफोन बाजार में कड़ी पतिस्पर्धा के बावजूद ऑनर 8 पो की एक अलग पहचान है और इसे मिलेनियल्स ने बहुत पसंद किया है, जिससे ट्रेंड स्थापित करने वाले उपकरणों के विकास के लिए हमारा आत्मविष्वास मजबूत हुआ है। हमारे उपकरण पूरी दुनिया में मिलेनियल्स के लिए डिजक्वाईन व पदर्षन के मामले में सर्वश्रेष्ठ हैं।''चार 2.4 गीगाहर्ट्जक्व ए73 और चार 1.8 गीगाहर्ट्जक्व ए53 के साथ ऑकटाकोर पोसेसर पर चलने वाला तथा 6 जीबी रैम आर उद्योग में अग्रणी वल्कन एप्लीकेशन पोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) के साथ ऑनर 8 पो शानदार ग्राफिक पोसेसिंग परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन गेमिंग अनुभव पदान करता है, जो पेम स्किप और गेमिंग लैग में 400 फीसदी कटौती से और ज्यादा बेहतर हो जाता है। पूरी दुनिया में गेमर्स की पसंद, ऑनर 8 पो को हाल ही में मलेशिया में 2017 मोबाईल लीजेंड टूर्नामेंट एकसकलुसिव पार्टनर और मोबाईल लीजेंड साउथ ईस्ट एशिया कप ऑफिशियल गेमिंग डिवाईस बनाया गया।इसके सर्वश्रेष्ठ टेकनॉलॉजी इनोवेशन, अतुलनीय पदर्शन और बेहतरीन फॉर्म फैकटर के साथ ऑनर 8 पो भारत में बुद्धिमान ग्राहकों की पहली पसंद है।

Share it
Top