Home » पंजाब » 127 छात्रों का 3.50 लाख तक के पैकेज पर चयन

127 छात्रों का 3.50 लाख तक के पैकेज पर चयन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:30 Nov 2017 2:09 PM GMT
Share Post

लुधियाना-(राजकुमार)। गुलजार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटस, खन्ना, लुधियाना द्वारा पैंपस में नौकरी मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान मैनेजमेंट व इंजीनियरिंग के विभिन्न स्ट्रीम्स के लगभग 280 छात्रों ने भाग लिया। इस नौकरी मेले में कोका कोला, स्वराज, टैक महिन्द्रा, बजाज फाईनेंस, ओडेके ग्रुप इंडिया, इंपिंगड साल्यूशंस, सी एस साफ्ट साल्यूशंस, फिज रोबो सहित 17 राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों ने शिरकत करते हुए इन प्रत्याशियों का चयन किया। इन चयनित प्रत्याशियों का चयन साफ्टवेयर इंजीनियर / ट्रेनी, पी एच पी / आई ओ एस डिवेल्पर, इलैक्ट्रोनिक इंजीनियर, ई टयूटर, मार्पेटिंग व एसोसिएट टैक्निकल स्पोर्ट आदि के लिए किया गया।

चयन करने वाली कंपनियों ने छात्रों का लिखित टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन के बाद 157 छात्रों को शार्ट लिस्ट किया। जबकि फाईनल इंटरव्यू के बाद 127 प्रत्याशियों का चयन हुआ। इस दौरान चुने गए कुछ छात्रों को मौके पर ही आफर लेटर दे दिए गए। इन चुने गए प्रत्याशियों को 3.50 तक के पैकेज आफर किए गए। गुलजार ग्रुप के चेयरमैन गुरचरण सिंह ने एकत्र हुए छात्रों के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि यह उनके लिए छात्र जीवन से प्रोफेशनल जीवन की ओर पहला कदम है। इसलिए सभी छात्रों को अच्छे कैरियर के लिए अपनी पहली नौकरी को मन लगाकर करना चाहिए।
डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गुरकीरत सिंह ने बताया कि गुलजार ग्रुप द्वारा पहले भी नौकरी मेलों का आयोजन किया जाता है और हर बार एक नया तजुर्बा जुड़ता है, जो छात्रों के लिए बेहतर साबित होता है। उन्होंने कहा कि गुलजार ग्रुप का सदैव यही प्रयास रहा है कि उनके छात्र न सिर्फ उच्च स्तरीय शिक्षा हासिल करें बल्कि उन्हें पढ़ाई पूरे करते हुए अच्छी नौकरी भी मिले।

Share it
Top