Home » पंजाब » वालमार्ट ने अपने किराना सदस्यों के लिए एक्सकिल्यूसिव जीएसटी टोलफी हैल्पलाइन लांच की

वालमार्ट ने अपने किराना सदस्यों के लिए एक्सकिल्यूसिव जीएसटी टोलफी हैल्पलाइन लांच की

👤 admin 4 | Updated on:12 Jun 2017 2:58 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ सुनीता शास्त्राr 1 जुलाई से लागू होने जा रहे गुड्स एंड सर्विसिस टैकस (जीएसटी) के बाद किराना अन्य रिसैलर बिना परेशानी के नए कराधान को अपना सकें और उनके कारोबार में कम से कम व्यवधान पड़े - यह सुनिश्चित करने हेतु वालमार्ट इंडिया ने उनके लिए एक ऐकसकलूसिव जीएसटी टोलपी हैल्पलाइन शुरु की है। यह हैल्पलाइन हमारे अनमोल सदस्यों के लिए स्थापित की गई है जहां उनके सवालों के जवाब दिए जाएंगे, संदेहों को दूर किया जाएगा और नए कराधान की बारीकियों को समझाया जाएगा। यह हैल्पलाइन 0120-4878888 वन स्टॉप क्कैरी रिजक्वोल्यूशन सेंटर के तौर पर काम करेगी जहां पशिक्षित स्टाप और विशेषज्ञ जीएसटी संबंधी सभी सवालों के जवाब देंगे। हमारे सभी किराना सदस्यों को यह करना है कि वे इस हैल्पलाइन नंबर को डायल करें और अपना विशिष्ट सदस्यता त्रढमांक बताएं। वालमार्ट इंडिया के अध्यक्ष सीईओ कृष अय्यर ने कहा, ''जीएसटी कोई कर सुधार नहीं है बल्कि यह कारोबार करने का पूरी तरह एक नया तरीका है। इसके अमल में आने के बाद छोटे और बड़े सभी कारोबारों के लिए जीएसटी को अपनाना अनिवार्य हो जाएगा। वालमार्ट इंडिया में हमारी टीमें वक्प रहते जीएसटी हेतु 100 पतिशत तैयार रहने के लिए परिश्रमपूर्वक काम कर रही हैं और हमारे सहयोगी नई व्यवस्था में सहजता से पवेश कर सकें इसके लिए हम पतिबद्ध हैं। हमारा टोलपी हैल्पलाइन सर्विस नेटवर्क जीएसटी के विषय पर एक अभिनव अग्रणी पहल है तथा इस पूरे परिवेश में यह एक अहम उत्पेरक साबित होगा।

Share it
Top