Home » पंजाब » पुलिस सुरक्षा पाने के लिए पंजाब के कई अमीर

पुलिस सुरक्षा पाने के लिए पंजाब के कई अमीर

👤 admin 4 | Updated on:12 Jun 2017 2:59 PM GMT
Share Post

जालंधर (अश्विनी ठाकुर ) पुलिस सुरक्षा पाने के लिए पंजाब के कई अमीर, मुख्य रूप से उद्योगपति कोई भी कीमत अदा करने को तैयार हैं। हालांकि पिछले 3 माह में कैप्टन सरकार ने कई राजनेताओं तथा अधिकारियों की व्यक्पिगत सुरक्षा में तैनात 4000 के करीब सुरक्षा कर्मियों में कटौती की थी। वहीं अब सरकार अमीरों को पुलिस सुरक्षा पदान करने की एवज में आय कमाने की योजना बना रही है। वर्तमान में पति कांस्टेबल पुलिस विभाग द्वारा 60हजार का 10 पतिशत शुल्क के तौर पर लिया जाता है। वैसे एक कांस्टेबल का पति माह वेतन 35 हजार है। सूत्रों का कहना है कि अमीर तथा पभावशाली व्यक्पि अपने घरों तथा व्यवसायिक पतिष्ठानों के लिए सुरक्षा पाप्त कर रहे हैं। इस कारण विž विभाग सुरक्षा पदान करने की एवज में शुल्क बढ़ाने की योजना बना रहा था। पहले सरकार उन लोगों से भारी शुल्क लेना चाहती थी जो भुगतान करने में सक्षम थे,लेकिन रिकार्ड चैक करने पर पाया गया कि जो शुल्क वर्तमान लिया जा रहा है वह पर्याप्त है। वहीं अधिकारियों के का मानना है बढ़ती मंहगाई के मद्देनजर शुल्क में बढौžारी जायज है। शिअद-भाजपा के 10 वर्ष के कार्यकाल में 12 हजार कर्मचारी सुरक्षा में तैनात थे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद सिंह अपनी सुरक्षा में 50 पतिश्त कटौती की थी। वहीं वित्त मंत्री मनपीत सिंह बादल ने सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया था।

Share it
Top