Home » पंजाब » सिविल अस्पताल में शुरू की गई सस्ती थाली

सिविल अस्पताल में शुरू की गई सस्ती थाली

👤 admin 4 | Updated on:13 Jun 2017 2:35 PM GMT
Share Post

जालंधर (अश्विनी ठाकुर ) जरूरतमंद लोगों के लिए सिविल अस्पताल में शुरू की गई सस्ती थाली की योजना का लाभ मात्र 26 दिनों में 10000 से अधिक लोग उठा चुके हैं, जिससे इस पोजैक्ट के अधिकारियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि अभी इस स्कीम को शुरू हुए 1 माह का समय भी नहीं हुआ और इसका लाभ उठाने वालों का आंकड़ा 10000 को पार कर गया। जिला पशासन द्वारा 16 मई को शुरू की गई सांझी रसोई में रोजाना 400 के करीब जरूरतमंद लोग केवल 10 रुपए देकर गुणकारी भोजन करते हैं। आज रसोई का दौरा करने के अवसर पर डिप्टी कमिश्नर जनरल पोजैक्ट के नोडल आफिसर गुरमीत सिंह ने बताया कि पशासन द्वारा शुरू की गई योजना को बढि? रिस्पांस मिला है। उन्होंने बताया कि यहां पर मौसमी सब्जियों का विशेष पबंध करवाकर भोजन की गुणवत्ता की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वह पत्येक सप्ताह औचक दौरा कर खाना खाते हैं और इसकी क्कालिटी की जांच करते हैं ताकि लोगों को अच्छा भोजन उपलब्ध करवाने को यकीनी बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि रसोई में 10 सी.सी

Share it
Top