Home » पंजाब » ट्राईसिटी में आस्ट्रेलियाई एब्रोड यूनिफाइड पाथवे पोग्राम शुरू किया

ट्राईसिटी में आस्ट्रेलियाई एब्रोड यूनिफाइड पाथवे पोग्राम शुरू किया

👤 admin 4 | Updated on:13 Jun 2017 2:36 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr) आस्ट्रेलिया के शिक्षा विशेषज्ञों ने ट्राईसिटी में एब्रोड यूनिफाइड पाथवे पोग्राम (ऑप) की शुरुआत की। ऑप से यहां रहने वाले छात्रों को आस्ट्रेलिया की शिक्षा लेना आसान हो जायेगा। यह पोग्राम नेविगेटर्स ओवरसीज सॉल्युशंस के साथ मिलकर शुरू किया गया है। लांचिंग कार्यकम में आस्टेलियाई उच्चायोग के पूर्व वरिष्ठ वीसा अधिकारी जेसन पाइस, आस्ट्रेलियन टैकनीकल एंड मैनेजमेंट कॉलेज (एटीएमसी) के मुय शिक्षा अधिकारी पोफेसर माइकल कलीमेंट्स, ऑप के अंतर्राष्ट्रीय संचालन निदेशक पोफेसर जी बाजवा और नेविगेटर्स की डायरेकटर श्रीमती वीना गोयल मौजूद थीं। उल्लेखनीय है कि ऑप एक पेडिट स्थानांतरण कार्यकम है जिसे खास तौर पर उन अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए डिजायन किया गया है, जो आस्ट्रेलिया से स्नातक डिग्री लेना चाहते हैं। पोफेसर माइकल कलीमेंट्स ने बताया, `इस पोग्राम के लिए चुने गये छात्र भारत में रह कर एक वर्ष का आस्ट्रेलियाई डिप्लोमा करेंगे, जिसमें उन्हें सब कुछ आस्ट्रेलियाई मानदंडों के हिसाब से करना होगा। उनका रोज का एक रूटीन होगा।

इसके पेडिट सीधे आस्ट्रेलिया भेज दिये जायेंगे, जिसके बाद वो छात्र आस्ट्रेलिया चला जायेगा। भारत में होने वाला कोर्स नेविगेटर्स ओवरसीज सॉल्युशंस, सेकटर 35

Share it
Top