Home » पंजाब » विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में कैटस मैंबर्स सहित 128 लोगों ने रक्तदान किया

विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में कैटस मैंबर्स सहित 128 लोगों ने रक्तदान किया

👤 admin 4 | Updated on:14 Jun 2017 2:12 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)`विद्या से विकास की ओर', के थीम के साथ तथा विश्व रकत दान दिवस के अवसर पर कैन एंड विल फाउंडेशन की एडवेंचर इकाई कैट्स की सहभागिता द्वारा 28वां रक्तदान शिविर का आयोजन सैक्टर 37 के रोटरी ब्लड बैंक रिसोर्सिस सेंटर में किया गया। जिसमें लगभग 128 लोगों सहित कैट्स के सदस्यों ने बढचढ कर रक्पदान किया। इसके अलावा इस अवसर पर अंग दान के बारें में डोनर्स को जागरूक किया गया। तथा यहां आये दानी लोगों ने मरणोपरांत अपने विभिन्न अंगों को दान के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया। `बैक टू स्कूल` थीम पर आधारित इस शिविर का उदेश्य रतदान के महत्व को लोगों में जागरूक करना था। इस उदेश्य को ध्यान में लाते हुए इस अवसर पर सभी सदस्यों ने स्कूल यूनिफार्म पहनी हुई थी। उनके पास अपने अपने स्कूल बैग्स व पानी की बोतल भी थी। कैट्स द्वारा रोटरी ब्लड बैंक रिसोर्सिस सेंटर में सभी रक्पदानियों के लिए स्कूल जैसा माहौल तैयार किया गया था। जिसमें क्लास रूम, कापट पदर्शनी तथा स्कूल में होने वाली विभिन्न गतिविधियें शामिल थी। शिविर में रक्पदानियों को उनके एकेडेमिक रिपोर्ट कार्ड, सोशल स्किल जो कि नैतिक मूल्यों के आधार पर तैयार किया गया था, पदान किया गया। शिविर का मुखय आकर्षण पैरेंटस टीचर्स मीटिंग थी।

जिसमें एक ओर जहां उन्हें सम्मानित किया गया वहीं दूसरी ओर उनके बच्चों को भी रक्पदान जैसे महान कार्य में दूसरों की मदद करने के लिए पेरित किया गया। रक्पदान शिविर में स्कूली माहौल देखकर सभी लोग खुश थे और उन्हें अपने स्कूल के उन यादगार पलों को एक दूसरे के साथ सांझा किया।

शिविर के दौरान पैक्सल टेक्नोलॉजिस और जक्वैपबिल्ड टेक्नोलॉजिस द्वारा कैन एंड विल फाउंडेशन के एजुकेट पोजेक्ट के तहत चार जरूरतमंद विद्यार्थियों के विकास के लिए फंड दिया। इस अवसर पर कैन एंड विल फाउंडेशन की ट्रस्टी सुपीत धीमान ने कहा कि मानव का जीवन तभी सफल माना जाता है जब वह किसी अन्य मानव की बहुमूल्य जिंदगियों को बचा सकने में कारगार होता है। इसलिए हमें हर पकार से रक्पदान में आगे आने के साथ साथ अन्यों को भी रक्तदान के लिए पेरित करना चाहिए। फाउंडेशन ने
130 से ज्यादा गरीब व होनहार बच्चों को छात्रवृति पदान की है तथा 16 से ज्यादा जरूरतमंदों की मरीजों के मदद कर रही है।

Share it
Top