Home » पंजाब » सिर्फ साढ़े तीन मिनट में किया 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला का सफल ऑपरेशन

सिर्फ साढ़े तीन मिनट में किया 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला का सफल ऑपरेशन

👤 manish kumar | Updated on:1 Oct 2019 1:44 PM GMT

सिर्फ साढ़े तीन मिनट में किया 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला का सफल ऑपरेशन

Share Post

जालंधर । जालंधर के नकोदर रोड स्थित ओथोर्नोवा अस्पताल में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला का मात्र साढ़े तीन मिनट में टूटी हुई टांग का सफल ऑपरेशन किया गया। बुजुर्ग महिला का नाम अमर कौर है जो मूल रूप से अमेरिका की निवासी है और पिछले काफी समय से दाएं पैर में फ्रैक्चर होने से परेशान थी।

ऑपरेशन को करने वाले डॉ हरप्रीत सिंह का कहना है कि उनके द्वारा किया गया यह ऑपरेशन काफी रिस्की था क्योंकि बुजुर्ग महिला का ह्रदय केवल 20 प्रतिशत ही काम कर रहा था और कोई दूसरा डॉक्टर इस रिस्क को लेने के लिए तैयार भी नहीं हो रहा था। जब महिला के परिजनों द्वारा उन्हें अस्पताल लाया गया था तो उनका ह्रदय केवल 20 प्रतिशत काम कर रहा था परन्तु केवल साढ़े तीन मिनट के अंदर उनका सफल ऑपरेशन कर दिया गया । इस दौरान बुजुर्ग महिला का ह्रदय सामान्य रखने के लिए ह्रदय विशेषज्ञ डॉ. एस एस ढींगरा और डॉ. विभा कपिला का बहुमूल्य योगदान रहा। एजेंसी

Share it
Top