Home » पंजाब » कैप्टन अमरिंदर की इमरान खान से अपील, करतारपुर के श्रद्धालुओं से न लें फीस

कैप्टन अमरिंदर की इमरान खान से अपील, करतारपुर के श्रद्धालुओं से न लें फीस

👤 manish kumar | Updated on:19 Oct 2019 5:02 AM GMT

कैप्टन अमरिंदर की इमरान खान से अपील, करतारपुर के श्रद्धालुओं से न लें फीस

Share Post

चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाने वाले भारतीय श्रद्धालुओं पर पाकिस्तान सरकार द्वारा लगाई 20 डॉलर की फीस को माफ करने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इमरान ख़ान से अपील की है कि ''मैं इमरान ख़ान को पाकिस्तान सरकार द्वारा करतारपुर साहिब आने वाले श्रद्धालुओं पर लगाई 20 डॉलर फीस को माफ करने की अपील करता हूं, जिससे वह श्री गुरु नानक देव जी के अंतिम समय व्यतीत करने वाले स्थान के खुले दर्शन कर सकें। समूचा सिख भाईचारा पाकिस्तान द्वारा उठाए गए इस नेक कदम के लिए आभारी रहूंगा।

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बताया कि इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे, जिसको पूरे विश्व भर में श्री गुरू नानक देव जी के अंतिम समय व्यतीत करने वाले स्थान के तौर पर सत्कार दिया जाता है, की यात्रा समूची सिख कौम के सपने को साकार करती है। उन्होंने कहा कि फीस लागू करने के साथ-साथ और शर्तें जैसे कि जरूरी पासपोर्ट और श्रद्धालुओं द्वारा 30 दिनों से पहले का नोटिस आदि श्रद्धालुओं के सपने को साकार करने में रुकावट पैदा करेगी। इन श्रद्धालुओं में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के भी लोग हैं, जो यह फीस देने में समर्थवान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे के 'खुले दर्शन' करने के इकलौते मौके से वंचित न किया जाए। हिस

Share it
Top