Home » पंजाब » सिद्धू को करतारपुर साहिब जाने की मिली अनुमति

सिद्धू को करतारपुर साहिब जाने की मिली अनुमति

👤 manish kumar | Updated on:7 Nov 2019 2:43 PM GMT

सिद्धू को करतारपुर साहिब जाने की मिली अनुमति

Share Post

नई दिल्ली । पंजाब के पूर्व मंत्री एवं क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को श्रद्धालुओं के पहले जत्थे के साथ करतापुर साहिब गुरुद्वारा जाने की राजनीतिक अनुमति मिल गई है।

सिद्धू के पहले जत्थे के साथ करतारपुर साहिब जाने को लेकर असंमजस की स्थिति बनी हुई थी। सिद्धू ने इस संबंध में विदेश मंत्री एस. जयशंकर को कई पत्र लिखकर आग्रह किया था कि उन्हें करतापुर साहिब जाने के लिए राजनीतिक अनुमति दी जाए। सिद्धू ने कहा था कि यदि अनुमति नहीं मिलती है तो वह आटरी-बाघा सीमा से पाकिस्तान जाएंगे, जिसके लिए उन्हें वीजा मिल गया है।

सूत्रों के अनुसार गुरुवार को सिद्धू को करतारपुर साहिब जाने की राजनीतिक अनुमति दे दी गई है। सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि सिद्धू को अनुमति देते समय बताया गया है कि वह आठ नवम्बर की जगह नौ नवम्बर को पहले जत्थे के साथ करतापुर कॉरिडोर से होकर जा सकेंगे। हिस

Share it
Top