Home » पंजाब » पंजाब : आप और अकाली दल ने किया राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार

पंजाब : आप और अकाली दल ने किया राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार

👤 mukesh | Updated on:16 Jan 2020 12:29 PM GMT

पंजाब : आप और अकाली दल ने किया राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार

Share Post

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र गुरुवार से शुरू हो गया। अकाली दल और आप विधायकों ने न केवल राज्यपाल के अभिभाषण दौरान नारेबाजी की बल्कि सदन के भीतर झुनझुने बजाते हुए राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर दिया।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने जब अपना अभिभाषण शुरू किया तो अकाली विधायक अपनी सीटें छोड़कर खड़े हो गए और राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए सदन के भीतर ही झुनझुने बजाने शुरू कर दिए। अकाली विधायक एन के शर्मा , बिक्रमजीत मजीठिया ओर पवन कुमार टीनू ने राज्यपाल के अभिभाषण की प्रतियां लहराते हुए कहा कि पुराने अभिभाषण को नई तारीख में पढ़ा जा रहा है। इसमें नया कुछ नहीं है।

अकाली विधायकों ने राज्यपाल को अभिभाषण पढ़ने से रोकते हुए कहा कि इसमें न तो नौकरियों का जिक्र है और न ही पूंजी निवेश का। इस अभिभाषण के माध्यम से सरकार ने कोई रोड मैप पेश नहीं किया। अकाली विधायकों ने हंगामा बंद किया तो आप विधायक सीटें छोड़कर खड़े हो गए। आप विधायक स्पीकर गैलरी की तरफ बढ़े तो मार्शलों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान राज्यपाल का अभिभाषण चलता रहा। आप विधायक राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर चले गए।

इसी दौरान अकाली विधायक पार्टी नेता शरणजीत ढिल्लों के नेतृत्व में खड़े हुए और राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर चले गए। इस हंगामे के बावजूद राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पूरा किया और विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top