Home » पंजाब » पंजाब के खेमकरण सेक्टर में 5 पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर

पंजाब के खेमकरण सेक्टर में 5 पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर

👤 Veer Arjun | Updated on:22 Aug 2020 7:56 AM GMT

पंजाब के खेमकरण सेक्टर में 5 पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर

Share Post

चंडीगढ़ । जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में भारतीय सेना की मुस्तैदी बढ़ने के बाद पाकिस्तान ने अब पंजाब के रास्ते घुसपैठ शुरू कर दी है। बीएसएफ ने शुक्रवार की रात पंजाब में तरनतारन के खेमकरण सेक्टर से पाकिस्तानी घुसपैठ की साजिश को नाकाम करते हुए 5 घुसपैठियों को ढेर कर दिया। पाकिस्तान अब पंजाब सीमा से भारत में घुसपैठ का प्रयास कर रहा है।

पठानकोट सेक्टर में आतंकी हमला किए जाने के बाद शनिवार की सुबह पाक घुसपैठियों ने खेमकरण सेक्टर के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास किया। बीएसएफ के अनुसार पिछले कुछ दिनों से सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सर्च के चलते आज सुबह करीब चार बजे पाकिस्तानी सीमा की तरफ से पांच घुसपैठियों ने भारत में प्रवेश करने का प्रयास किया जिन्हें रोकने के लिए बीएसएफ ने फायरिंग की। दोनों तरफ हुई क्रास फायरिंग में बीएसएफ ने पांच घुसपैठियों को मार गिराया। इसके बाद बीएसएफ ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मारे गए घुसपैठियों तथा उनके भारतीय संबंधों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Share it
Top