Home » राजस्थान » खिलौने बच्चे के सर्वागीण विकास का सशक्त माध्यम -जिला कलक्टर खिलौना बैंक और खिलौना वैन का किया शुभारम्भ

खिलौने बच्चे के सर्वागीण विकास का सशक्त माध्यम -जिला कलक्टर खिलौना बैंक और खिलौना वैन का किया शुभारम्भ

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 Oct 2017 3:40 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

अलवर । जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि जरूरतमंद बच्चों को खिलौने के रूप में मुस्कान भेंट कर उन्हे बचपन जीने में सहयोग करें।
जिला कलक्टर श्री राजन विशाल आज अलवर शहर में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय सोनावा डूंगरी परिसर में स्थित आंगनबाडी केन्द्र में जिला प्रशासन और आरएनडीसी मित्तल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान स्थापित खिलौना बैंक में खिलौने भेट कर तथा खिलौना वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य होते है तथा आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों का आयुवर्ग देश की बुनियाद है। उन्होंने कहा कि खिलौने बच्चों के शारीरिक मानसिक और मनोवैज्ञानिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते है। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि बच्चे बडे होने पर घर लाए हुए खिलौने अनुपयोगी हो जाते है उन्हे आंगनबाडी केन्द्र को भेट कर बच्चों की मुस्कुराहट लाने में सहयोग करेंं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति और संस्थान नए खिलौने, पुराने खिलौनों को एकत्र कर भेट कर सकते है। उन्होंने कहा कि अपने सामथ्र्य के अनुरूप आंगनबाडी केन्द्रों को गोद लेकर उन्हे विकसित करने में अपनी भूमिका निभा सकते है। उन्होंने आरएनडीसी मित्तल फाउण्डेशन का खिलौना वैन में सहभागी बनने पर साधुवााद दिया। आरएनडीसी मित्तल फाउण्डेशन के मुख्य ट्रस्टी डां. एस.सी. मित्तल ने फाउण्डेशन कि विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता रखते हुए शिक्षा क्षेत्र में निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने आंगनबाडी में खिलौना बैंक के लिए संस्था के निरन्तर सहयोग प्रदान करने की बात कहीं। उन्होंने सोनावा विद्यालय में कम्प्यूटर लेब विकसित करने में 75 हजार रूपये की सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा की । इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री महेश गुप्ता ने विभाग में महिला सशक्तिकरण और बाल विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की । उन्होंने खिलौना बैंक में नए और पुराने खिलौने प्रदान करने का आह्वान किया।
जिला कलक्टर ने खिलौना बैंक में भेट किये खिलौने- जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने नजीर पेश कर सोनावा डूंगरी की आंगनबाडी के खिलौना बैंक में नए खिलौनेे भेंट किये। उन्होंने बच्चों से आत्मियता से वार्तालाप भी किया।
खिलौना बंैक वैन को किया रवाना- जिला कलक्टर और अतिथियों ने खिलौना बैंक वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मित्तल फाउण्डेशन के गिरीश गुप्ता ने बताया कि खिलौना बैंक वैन प्रमुख स्थानों पर जाकर लाउण्डस्पीकर से आमजन को आंगनबाडी के बच्चों के लिए बनाए गए खिलौना बैंक में नए और पुराने खिलौने भेट करने का आग्रह कर प्राप्त खिलौनों को आंगनबाडी केन्द्रों तक पहुचाएगी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम श्री अरूणेश सिन्हा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री रिषीराज सिंगल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री वेदप्रकाश गुप्ता, जिला बाल संरक्षण समिति की सदस्य श्रीमती दया गोयल, मित्तल फाउण्डेशन की श्रीमती अल्का मित्तल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा सम्बधित अधिकारी उपस्थित थें।


Share it
Top