Home » राजस्थान » टेक्नोलॉजी से टेक्नोलॉजी राष्ट्र को समर्पित, अब मोबाइल एप भी मरीज की जान बचायेगा

टेक्नोलॉजी से टेक्नोलॉजी राष्ट्र को समर्पित, अब मोबाइल एप भी मरीज की जान बचायेगा

👤 admin 4 | Updated on:19 Aug 2017 5:53 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर। देश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जगत में पहली बार अब मोबाइल एप मरीज की जान बचाने में भी सहायक होगा। यह रीयल टाइम लाइफ सेविंग मैकेनिज्म मोबाइल एण्ड वेब एप्लीकेशन जिसे की एम्बुलेंस टैक्सी का नाम दिया गया है, को आज यहां बी.एम. बिड़ला ओडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री कालीचरण जी सर्राफ ने अपने अस्वस्थ के चलते टेक्नोलॉजी के माध्यम से चिकित्सा जगत में क्रांतिकारी एप एम्बुलेंस टैक्सी को राष्ट्र के नाम समर्पित किया । इस समारोह में श्री विजय ठाकुर एवं डॉ. एस.एस अग्रवाल भी उपस्थित थे। एम्बुलेंस टैक्सी सेवा शुरू करने वाली एम्बुलेंस टैक्सी लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय स्तर पर इस सेवा की शुरूआत जयपुर, राजस्थान से की है तथा आज से ही इस सेवा के दायरे में सभी राज्य शामिल हो गये है।आपके समक्ष हम एंबुलेंस टैक्सी लाइन प्राइवेट लिमिटेड एंबुलेंस टेक्सी के विस्तृत स्वरूप को रखने जा रहे हैं और हमें इस बात की खुशी है कि हम इस प्रकार की तकनीक बनाने में सफल हुए हैं, जोकि सामाजिक सहायता जनकल्याण और सांप्रदायिक जुड़ाव के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी। एंबुलेंस टैक्सी एक प्रगतिशील विचार है जोकि शरीर के रूप में अनेक लेकिन विचार के रूप में एक के सिद्धांत को परिलक्षित करती है। तानिया कर निदेशक, एम्बुलेंस टैक्सी लाइन प्रा. लि. ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य यह था कि एक ऐसी तकनीकी व्यवस्था उत्पन्न की जाए कि ताकक्षणिक समय में जीवनरक्षक उपाय किए जा सके। आज तक पूरे विश्व में इस प्रकार की कोई भी व्यवस्था उत्पन्न नहीं हो सकी है। यह एक ऐसी परिकल्पना है कि जो सबके लिए एक है, शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, उत्तर से दक्षिण या पूर्व से पश्चिम सबके लिए एक।
इस तकनीकी उद्भव की मान्यता एवं विस्तार के लिए आपके सहयोग की आवश्यकता है आपके माध्यम से इसके स्वरूप को अपनाने से हमारे प्रयासों और विचारों को और अधिक बल मिलेगा और हम अधिक से अधिक लोगों के पास जाकर इस तकनीकी व्यवस्था से लोगों को सही समय पर चिकित्सा सुविधा को उपलब्ध करा सकेंगे।
आपके सहयोग से हम दूर दराज इलाके में भी पहुंच सकेंगे और हमारे लिए यह अत्यधिक उत्साहवर्धक भी होगा। लोगों के द्वारा इस को निश्चित रूप से स्वीकार किया जा सकेगा जो कि पूरे भारतवर्ष में किसी भी व्यक्ति को उचित समय रहते चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकने वाली महान तकनीकी व्यवस्था को मूर्त रूप से अंजाम दिया जा सकेगा। किसी भी एक व्यक्ति की जान बचाना लाखों रुपए की कमाई के सामान है जिसका अनुमान एवं अनुभव निश्चित रूप से संतोषजनक एवं सुखदाई होगा। यह आपके भीतर मौजूद सामाजिक सेवा की भावना और आज के जमाने में उपलब्ध टेक्नोलॉजी का एक तकनीकी सममिश्रण है। इस उत्पन्न तकनीकी व्यवस्था के अंतर्गत हमारे द्वारा उपलब्ध संसाधनों को भी इस प्रकार व्यवस्थित एवं स्वरूपित किया है जोकि चिकित्सा जगत में जीवन रक्षक के रूप में एक ऐसा अपनापन हो जो कि आपके और पीड़ित के मध्य उत्पन्न हो। यह परिकल्पना किसी भी स्मार्ट सिटी का प्रमुख अंगए अनुभूति एवं आवश्यकता है।
चिकित्सकीय जगत में यह एक ऐसा तकनीकी आविष्कार है जो कि आपके शहर में किसी भी व्यक्ति को जैसे ही गंभीर चिकित्सा की सुविधा की आवश्यकता होगी इस एप्लीकेशन के उपयोग से तत्काल उसी समय सबसे नजदीक हॉस्पिटल, डॉक्टर, पुलिस थाना, ब्लड बैंक, लैब, सामाजिक कार्यकर्ता (जोकि स्वेच्छा से सहयोग करना चाहता है )और पीडित द्वारा मनोनीत कोई भी एक परिचित या रिश्तेदार को उसी क्षण यह सूचना प्राप्त हो जाएगी। इसके माध्यम से हम किसी भी व्यक्ति को कम से कम समय में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में लगने वाले समय को एकदम से काफी कम कर लगभग उसी समय दे सकने में समर्थ हो सकेंगे यहां तक की पीड़ित व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट भी उसी क्षण अग्रिम परीक्षण एवं तैयारी के लिए संबंधित को पहुंच जाएगी।

Share it
Top